अयोध्या में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता, 18 मंडलों की 500 खिलाड़ी कर रहीं प्रतिभाग

अयोध्या में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता, 18 मंडलों की 500 खिलाड़ी कर रहीं प्रतिभाग
अयोध्या में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता, 18 मंडलों की 500 खिलाड़ी कर रहीं प्रतिभाग

खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल स्टेडियम डाभासेमर अयोध्या के तत्वावधान में 25 से 26 अगस्त, 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के कर कमलों द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 18 मंडलों की एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन खेल की टीमों की लगभग 500 महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.

मुख्य अतिथि का स्वागत रंजना गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षिका आवासीय बालिका छात्रावास हॉकी एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया. स्वागत की कड़ी में उपक्रीड़ाधिकारी विवेक कुमार ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी का स्वागत उपक्रीड़ाधिकारी शकील अहमर अंसारी द्वारा किया गया. जिलाधिकारी द्वारा प्रदेशीय महिला खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की गई.

अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें उच्च स्तर की उपलब्धि प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना ही उद्देश्य है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी शामिल हैं, ताकि बच्चों को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से विकसित होने का अवसर मिले. खेल बच्चों को टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, समस्या-समाधान और खेल भावना जैसे आवश्यक जीवन कौशल सिखाते हैं, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित होता है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों और रैंकिंग सुधार पर जोर

जिलाधिकारी के सम्मुख सम्पन्न हुई 800 मीटर दौड़ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाएं, दोनों खेलों के निर्णायक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti