अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों और रैंकिंग सुधार पर जोर
.jpg)
मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से जुलाई 2025 में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे, जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर कुमार हर्ष, अम्बेडकरनगर अनुपम शुक्ला, अमेठी संजय चौहान, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित मंडलीय व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
कृषि विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि चिकित्सा विभाग आमजन से सीधे जुड़ा संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए सभी सीएमओ और अस्पतालों के सीएमएस यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज को स्वच्छ वातावरण और समय पर समुचित इलाज मिले.
.jpg)
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बढ़ाई जाए और स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जाए. औद्योगिक क्षेत्रों में टीम गठित कर शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने पर जोर दिया गया. बरसात के दौरान सड़कों का नियमित निरीक्षण और सतत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
निर्माण कार्यों की समीक्षा में कहा गया कि जो कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जाए. बैठक में स्वास्थ्य, दुग्ध, पर्यटन, शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास, पशु पालन, मत्स्य आदि विभागों की योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए.
बैठक में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण और बाराबंकी जिले में प्रस्तावित महादेवा कॉरिडोर पर भी प्रस्तुतीकरण रखा गया. अंत में मंडलीय योजनाओं की समग्र प्रगति और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अगली बैठकों में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें.
ताजा खबरें
About The Author
