गोरखपुर में CM योगी की सख्ती! सिक्सलेन फ्लाईओवर में देरी पर अफसरों को लगाई फटकार
अधिकारियों को लगाई फटकार, दी सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड के अधिकारियों से सवाल किया कि काम में तेजी क्यों नहीं लाई गई. जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने निर्देश दिया कि मशीनरी, तकनीकी स्टाफ और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को तय समय में पूरा किया जाए. सीएम ने साफ चेतावनी दी कि देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बिहार दौरे से लौटते ही पहुंचे गोरखपुर
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे गोरखपुर पहुंचे. शाम को उन्होंने नहर रोड स्थित आजाद चौक पहुंचकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लिया और अधिकारियों से अपडेट लिया.
यह भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव से पहले बड़ा खुलासा! इस जिले के 4 ब्लॉकों की वोटर लिस्ट में 6660 फर्जी मतदाता429 करोड़ की परियोजना, 72% काम पूरा
लगभग 429 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह सिक्सलेन फ्लाईओवर फरवरी 2023 में शुरू हुआ था. योजना के अनुसार, इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि 2.6 किलोमीटर लंबे और 77 पिलरों वाले इस फ्लाईओवर का 72% कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर निर्माण खत्म हो और सुरक्षा के सभी उपाय पूरी तरह सुनिश्चित किए जाएं, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो.
यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट, इस जिले के तीन गांवों की 292 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहीतस्वच्छता और जल निकासी पर सख्त आदेश
मुख्यमंत्री ने नालों की स्थिति देखकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालों पर जाली लगाई जाए, जिससे कचरा पानी के साथ नालों में न जाए.
उन्होंने आदेश दिया कि फ्लाईओवर के नीचे की सड़क के दोनों ओर नालों के ऊपर स्लैब डालने और ड्रेन का निर्माण एक महीने के भीतर पूरा किया जाए. साथ ही कहा कि सर्विस रोड और नालों का एलाइनमेंट ऐसा हो कि किसी भी हालत में जलजमाव न हो.
सड़क, नाले और रोशनी पर दिए आदेश
फ्लाईओवर के पिलर नंबर 18-19 के पास निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने सर्विस रोड और फ्लाईओवर दोनों पर पर्याप्त रोशनी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पिलरों के नीचे की खाली जगह को अयोध्या की तर्ज पर सुंदर बनाया जाए, जिससे शहर का सौंदर्य बढ़े. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की ढलान नालों की ओर होनी चाहिए, जिससे पानी जमा न हो.
55 पिलरों पर स्लैब तैयार, बाकी काम जारी
सीएम योगी ने फ्लाईओवर के नक्शे का निरीक्षण करते हुए पूछा कि कितने पिलरों पर स्लैब डल चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि 77 में से 55 पिलरों पर स्लैब तैयार हो चुके हैं, और जनवरी 2026 तक शेष कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
निरीक्षण के समय महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, साथ ही प्रशासन, पुलिस, सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और जीडीए के अधिकारी भी उपस्थित थे.
जनता को जल्द मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाईओवर बनने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि कार्य समय पर पूरा हुआ, तो गोरखपुर का यह सिक्सलेन फ्लाईओवर शहर की मुख्य पहचान बनेगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।
