Gonda News: चार वर्ष बाद भी संचालित नहीं हो सकी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज

Leading Hindi News Website
On
वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सरकारी जुमले, सिर्फ स्लोगन बनकर रह गए हैं. प्रधान प्रतिनिधि सिरताज अहमद ने बताया, कि इंटर कॉलेज न बन पाने की स्थिति में निराश हो चुकी क्षेत्र की बेटियों को लगभग 12 किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता हैं. बता दें, सितंबर 2014 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ, जिसको मार्च 2017 में तैयार होकर शुरू होना था. लेकिन सरकारी ढुलमुल रवैया व विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार के अकर्मठता के कारण योजना फलीभूत होने से पहले ही खटाई में पड़ गई.
आलम यह है, कि उक्त परिसर अब चारों तरफ से जंगली घास-फूस से घिरा हुआ है, जहां सांप बिच्छुओं ने अपना डेरा बना लिया है.और संबंधित जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं
On
ताजा खबरें
About The Author
