Gonda रेल हादसे में चार की मौत, यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि
Chandigarh-Dibrugarh Express in Gonda
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

Chandigarh-Dibrugarh Express in Gonda: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ रेल हादसे में समाचार लिखे जाने तक 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यह पुष्टि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने की है. दुर्घटना स्थल पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप चिकित्सा अधिकारी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में इन 4 ट्रेन के फेरे बढ़े, देखें शेड्यूल
रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
कमर्शियल कंट्रोल तिनसुकिया: 9957555984
फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
गुवाहाटी हेल्पलाइन
0361-2731621/2/3
On