बस्ती में स्वास्थ्य शिविर में 257 लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग, दिया बचाव की जानकारी

बस्ती में स्वास्थ्य शिविर में  257 लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग, दिया बचाव की जानकारी
basti breaking news basti news

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास सेवा समिति  द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम बेसौरा एवं विकासखंड गौर के ग्राम भीटा में किया गया।  शिविर का शुभारम्भ श्रीमती प्रभावती ग्राम प्रधान बेसौरा एवं श्रीमती शीला ग्राम प्रधान  ने किया। स्वास्थ्य शिविर में  257 लोगों की एच आई वी स्क्रीनिंग एवं यौन जनित रोगों से सम्बंधित परामर्श दिया गया और उनके उपचार किये गए ।


शिविर के दौरान उच्च जोखिमपूर्ण व्यवहार करने वाले महिला एवं पुरुष,प्रवासी, ट्रक ड्राईवर,एवं उनकी पत्नियों सहित गर्भवती महिलाओं टी.बी. मरीजो आदि की एच .आई .वी. कि जांच कि गयी इस दौरान  लिंक वर्कर स्कीम के डी.आर.पी. मो. अशरफ जी द्वारा सरकारी योजनाओं एवं एच.आई.वी. एड्स एस.टी.आई. टी.वी. के बारे में जागरूक किया गया उन्होंने एच .आई.वी एड्स हेल्पलाइन न० 1097 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के  चिकित्सक डॉ.प्रदीप कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के चिकित्सक डॉ पी.एन. चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों को चिकित्सीय सलाह देते हुए  एच.आई.वी. एड्स, एस.टी.आई. टी.वी. के बारे में बताया।
एच.आई.वी. एवं एस.टी.आई. काउंसलर श्रीमती श्वेता,प्रज्ञा पाण्डेय,रेनू यादव,शाम्भवी सिंह एवं नीतू त्रिपाठी द्वारा किशोर एवं किशोरियों सहित प्रवासी, ट्रक ड्राईवर,एवं उनकी पत्नियों सहित गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग कि गयी एवं समय-समय पर एच आई वी कि जांच करने हेतु प्रेरित किया गया ।
शिविर को सफल बनाने में सानू गुप्ता,रमाकांत यादव, सुमन, गुडिया,शुभेन्द्र पाठक,खुश्बू ,संतोष कुमार,राजकुमार ,बीना आदि ने योगदान दिया। 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti