उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी
उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बहराइच के तराई क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल मंत्रालय द्वारा नानपारा से मैलानी तक ब्रॉडगेज रेल लाइन के सर्वे के लिए 3.58 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. इस निर्णय से न केवल बहराइच, बल्कि लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

पर्यटन और विकास में बढ़ोतरी 

नई रेल लाइन के निर्माण से तराई क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार दोनों को नई रफ्तार मिलेगी. इस परियोजना से यात्रियों को बड़े शहरों तक पहुंच आसान होगी और माल-ढुलाई के खर्च में भी कमी आएगी. इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे.

उत्तर पूर्व रेलवे करेगा सर्वे कार्य

इस ब्रॉडगेज रेल लाइन के सर्वे का जिम्मा उत्तर पूर्व रेलवे को सौंपा गया है. प्रस्तावित रेल लाइन लगभग 120 किलोमीटर लंबी होगी और जंगल क्षेत्र से बाहर होकर निकलेगी. रेल लाइन तैयार होने के बाद बहराइच का सीधा संपर्क लखनऊ, दिल्ली और बरेली जैसे बड़े शहरों से होगा.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: UP में कब कर सकते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा? लखनऊ ,नोएडा , मेरठ ,कानपुर ,वाराणसी ,प्रयागराज, मथुरा ,आगरा समेत 75 जिलों की पढ़ें टाइमिंग

सांसद की पहल से मिली मंजूरी

बहराइच के सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड के प्रयासों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सर्वे को मंजूरी दी है. सांसद ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए 3.58 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे तराई क्षेत्र के विकास का नया अध्याय लिखेगी.

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों का बड़ा ऐलान: 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन और TET छूट के लिए दिल्ली में प्रदर्शन

आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

सांसद ने यह भी बताया कि "रेलवे प्रशासन के साथ हुई वार्ता के अनुसार, सर्वे पूरा होते ही भू-मापन, पर्यावरणीय स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य का रास्ता साफ होगा, जिससे इस लंबे समय से लंबित परियोजना को धरातल पर उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकेगा."

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-अयोध्या समेत 7 शहरों को मिलेगा स्मार्ट गिफ्ट, ₹405 करोड़ की सौगात

पुरानी मीटर गेज लाइन बनेगी हेरिटेज रूट

पहले नानपारा से मैलानी तक की पुरानी मीटर गेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की योजना थी, लेकिन वन विभाग से एनओसी न मिलने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. अब पूर्वोत्तर रेलवे ने इस ट्रैक को हेरिटेज रेल रूट के रूप में संरक्षित करने का फैसला लिया है. इस रूट पर हेरिटेज ट्रेन चलाकर पर्यटकों को जंगलों और वन्यजीवों के बीच यात्रा का विशेष अनुभव मिलेगा.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।