Basti में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, रंगोली व दीप सजाकर रच दी भव्य छटा
.jpg)
प्रधानाचार्य शानू एंटोनी व कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने छात्रों को दीपावली के महत्व की जानकारी दिया। छात्रों के बीच हुई रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
दीप पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अमित मिश्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योति अरुण, शहनाज, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल निशु, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पाण्डेय, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना,, नलिन, मनीष मिश्रा, तरुण पाण्डेय, अखिलेश कुमार,शिवांश उपाध्याय,, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, आदि ने योगदान दिया।
ताजा खबरें
About The Author
