बस्ती: पटेल एस.एम. हॉस्पिटल में धन्वन्तरि दिवस संकल्प के साथ मनाया गया
.jpg)
निदेशक डॉ. आलोक रंजन ने कहा भगवान धन्वन्तरि आयुर्वेद जगत् के प्रणेता तथा वैद्यक शास्त्र के देवता माने जाते हैं। भारतीय पौराणिक दृष्टि से ‘धनतेरस’ को स्वास्थ्य के देवता धन्वन्तरि का दिवस माना जाता है। धन्वन्तरि आरोग्य, सेहत, आयु और तेज के आराध्य देवता हैं. धनतेरस के दिन उनसे प्रार्थना की जाती है कि वे समस्त जगत् को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायु प्रदान करें।
कार्यक्रम में डॉ. आर. एन. चौधरी, प्राचार्य डा. मनोज मिश्र, डा. चन्दा सिंह, लालचंद यादव, वीरेन्द्र कुमार, धुव चंद्र वर्मा, रितेश चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, उत्कर्ष दूबे, डा. इरफाना बानो, शिव प्रसाद, श्याम किशोर दूबे, गोल्डी, फूलमती, मनीषा, सविता गौतम, शालू यादव, लक्ष्मी, रंजना, शाजिया, अनीता वर्मा, राजेश सिंह, राम स्वरूप, शिवश्ंांकर तथा पैरामेडिकल कालेज के छात्र, छात्राओं सहित अन्य लोग शामिल हुए।
ताजा खबरें
About The Author
