गोरखपुर से इस एक्सप्रेस वे का नये सिरे से सेर्वेक्षण शुरू, इस रूट पर हो सकता है एक्सप्रेस वे
.png)
यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य तो पहले ही बन चुका है, अब यहां एक और एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है, यह सड़क पूर्वी यूपी के गोरखपुर से निकलकर पश्चिमी यूपी के शामली तक जाएगी। फिलहाल यह एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, लेकिन जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता हैं।
यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी तक यानी गोरखपुर से शामली तक सिर्फ 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। शामली से हरिद्वार तक जाने में भी सिर्फ 2 घंटे समय लगेगा, जिसका मतलब हुआ कि गोरखपुर से शामली तक सिर्फ 8 घंटे में पहुंचा जा सकेगा, अगर आपको देहरादून जाना है तो हरिद्वार से महज 1 घंटे में पहुंच सकते हैं और वहां से 1 घंटे में आप मसूरी पहुंच जाएंगे। अगर आपको ऋषिकेश जाना है तो हरिद्वार से महज 30 मिनट की ड्राइव करके इस धार्मिक और पर्यटन नगरी पर पहुंच सकते हैं। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे का अब नए सिरे से एलाइमेंट सर्वेक्षण शुरू हो गया है। अब यह एक्सप्रेस-वे नेपाल की सीमा से सटे जिलों से होकर लखनऊ, सीतापुर, बरेली और मेरठ होकर शामली तक जाएगा। पहले हुए सर्वे में गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, सीतापुर रूट था, लेकिन अब नए सिरे से इसका निर्धारण हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यूपी का पूरब और पश्चिमी हिस्सा सीधे जुड़ जाएगा। सात से आठ घंटे में गोरखपुर से शामली पहुंच जाएंगे। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए एलाइमेंट सर्वे का काम चल रहा है। इसके बाद डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। सर्वे के बाद ही एक्सप्रेस-वे का रूट तय हो पाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक, गोरखपुर से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा।
देहरादून-मसूरी जाना भी आसान
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।