यूपी के विभिन्न स्कूलों में आर्थिक सहायता राशि का ऐलान, छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना

यूपी में राज्य सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को आर्थिक मदद देने का बड़ा आगाज किया है इस दौरान गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए स्कूल सामग्री की खरीद में सहायता राशि प्रदान की जाएगी. स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत भागीदारी सुनिश्चित करना अब अति आवश्यक है.
छात्रों के अभिभावकों में खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 14 जुलाई दिन सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की एक मीटिंग की गई है जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने 6 से लेकर 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित अब किसी भी कारण से नहीं हो पाएगा इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान इसे सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है.
अब इस दिशा में स्कूल चलो अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करवा दिया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह पाए. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए बच्चों की सत प्रतिशत विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करना पूर्ण रूप से अनिवार्य होगा संसाधनों के कुशल उपयोग तथा अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र के अभिभावक के खाते में यूनिफार्म, पाठ सामग्री, स्टेशनरी 1200 की सहायता राशि को डीबीटी के माध्यम से तत्काल अंतरित किया जाएगा.
सीएम योगी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
इस योजना के माध्यम से कार्य की पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ-साथ किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद की जरूरत पूरी हो सके और विद्यालय में सामग्री की व्यवस्था किसी भी तरीके से बाधित न हो पाए. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उसमें कहा है कि कोई बच्चा स्कूल से वंचित किसी भी तरीके से ना हो पाए इस बात का आप लोगों को ध्यान रखना होगा विद्यालय की आधारभूत संरचना सुदृढ़ हो संसाधनों की उपलब्धता में कोई भी कमी ना आने पे सीएम ने कहा है कि स्कूल पेयरिंग की भी गुणवत्ता बढ़ेगी.
जिसमें संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो पाएगा आगे उन्होंने बताया है कि 50 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय स्वतंत्र रूप से संचालित आसानी से हो पाएंगे. आगे उन्होंने कहा है कि रिक्त पदों पर अधियाचन प्रक्रिया तेज करके शीघ्र नियुक्ति की जाए आगे उन्होंने बताया है कि शिक्षक छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में हूं मुख्यमंत्री ने प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने की की दिशा में अहम पहल स्कूल चलो अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने का दिशा निर्देश सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बता करके सौंप दिया है.