यूपी के इस रेलवे पर आएंगे करोड़ों लोग, 960 करोड़ रुपए से हो रहा रीडेवलप

Uttar Pradesh

यूपी के इस रेलवे पर आएंगे करोड़ों लोग, 960 करोड़ रुपए से हो रहा रीडेवलप
यूपी के इस रेलवे पर आएंगे करोड़ों लोग, 960 करोड़ रुपए से हो रहा रीडेवलप

कुंभ मेले की शुरुआत 2025 से शुरू हो जायेगी। कुंभ मेले में कई चीजें देखने को मिलती है। एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। यह टेक्नोलॉजी अब कुंभ मेले में भीड़ को संभालने में इस्तेमाल होने जा रही है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रयागराज स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा बजट खर्च कर बनने वाला होगा, इसके लिए 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

देश के एक रेलवे स्‍टेशन में 48 करोड़ लोग उतरेंगे रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य प्‍लानिंग के अनुसार चल रहा है, संभावना है कि समय पर ये स्‍टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव का कहना हैं प्रयागराज स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट एक चुनौती का सागर है।. क्‍योंकि वहां पर ट्रेनों का ऑपरेशंस हो रहा होता है, पूरा कंट्रोल सिस्‍टम होता है, जंक्‍शन बाक्‍स, केबल,ऑप्‍टीकल फाइबर जैसे तमाम संचालन से संबंधित उपकरण होते हैं,

ट्रेनों का संचालन डिस्‍टर्ब किए बगैर स्‍टेशन को डेवलप करना चौलैंजिंग है। रेल मंत्रालय के अनुसार कुंभ मेले में आने वाले दर्शनार्थी के लिए स्‍टेशन में विशाल प्रतिक्षा गृह बनाया जाएगा कि यात्री यहां पर ट्रेनों का इंतजार कर सकें। जिससे भीड़ का नियंत्रित करके भेजा जा सके. इससे निर्माण कार्य भी बाधित न होगा और उन्‍हें असुविधा न होगी। उसका भी पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। स‍िविल लाइंस की ओर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।