यूपी के इस रेलवे पर आएंगे करोड़ों लोग, 960 करोड़ रुपए से हो रहा रीडेवलप
Uttar Pradesh
कुंभ मेले की शुरुआत 2025 से शुरू हो जायेगी। कुंभ मेले में कई चीजें देखने को मिलती है। एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। यह टेक्नोलॉजी अब कुंभ मेले में भीड़ को संभालने में इस्तेमाल होने जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज स्टेशन को रिडेवलप कर रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा बजट खर्च कर बनने वाला होगा, इसके लिए 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
देश के एक रेलवे स्टेशन में 48 करोड़ लोग उतरेंगे रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य प्लानिंग के अनुसार चल रहा है, संभावना है कि समय पर ये स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना हैं प्रयागराज स्टेशन का रिडेवलपमेंट एक चुनौती का सागर है।. क्योंकि वहां पर ट्रेनों का ऑपरेशंस हो रहा होता है, पूरा कंट्रोल सिस्टम होता है, जंक्शन बाक्स, केबल,ऑप्टीकल फाइबर जैसे तमाम संचालन से संबंधित उपकरण होते हैं,ट्रेनों का संचालन डिस्टर्ब किए बगैर स्टेशन को डेवलप करना चौलैंजिंग है। रेल मंत्रालय के अनुसार कुंभ मेले में आने वाले दर्शनार्थी के लिए स्टेशन में विशाल प्रतिक्षा गृह बनाया जाएगा कि यात्री यहां पर ट्रेनों का इंतजार कर सकें। जिससे भीड़ का नियंत्रित करके भेजा जा सके. इससे निर्माण कार्य भी बाधित न होगा और उन्हें असुविधा न होगी। उसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सिविल लाइंस की ओर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।