यूपी के इस जिले में पुलों का निर्माण होगा शुरू

इन पुलों को निर्मित कराने का कार्य इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है और इन्हें 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मेला क्षेत्र की लगभग 25% भूमि पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने समतलीकरण (लेवलिंग) का काम भी शुरू कर दिया है, जिससे आगे के कार्यों की गति तेज़ हो सके.
बाढ़ के कारण हुई देरी, अब तेजी से हो रहे काम
आमतौर पर माघ मेला की तैयारियां हर साल 15 अक्तूबर से शुरू हो जाती हैं. लेकिन इस बार लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से काम में देरी हो गई थी. हाल ही में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए ताकि कागजी औपचारिकताओं में समय न लगे. आदेश के बाद मेला प्राधिकरण ने तेजी दिखाते हुए समतलीकरण का टेंडर जारी किया और काम शुरू भी करा दिया है.
दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य
एसडीएम मेला विवेक शुक्ल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले की तैयारियों की निगरानी प्रति दिन की जा रही है. सभी विभागों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि काम में किसी भी तरह की ढिलाई न हो.
उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि 3 जनवरी को जब कल्पवासी प्रयागराज पहुंचें, तो उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.”
तीन जनवरी से शुरू होगा स्नान पर्व
माघ मेला का शुभारंभ इस बार 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगा. प्रशासन का उद्देश्य है कि इस बार का मेला अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित हो, जिससे श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ अपनी आस्था का पर्व मना सकें.
हनुमान मंदिर से संगम तक चल रहा समतलीकरण कार्य
हनुमान मंदिर से अक्षयवट मार्ग, संगम नोज, और रामघाट की दिशा में भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया है. प्रशासन का लक्ष्य है कि छठ पूजा से पहले इन क्षेत्रों की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, तीनों पांटून पुलों का टेंडर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें महावीर मार्ग का पुल सबसे पहले तैयार किया जाएगा.
प्राथमिकता से बनेगा पुल
अधिकारियों के अनुसार, त्रिवेणी मार्ग के पास गंगा में स्थान सीमित है. इसलिए सबसे पहले इस स्थान पर पांटून पुल बनाने का काम पूरा किया जाएगा. इसके बाद काली मार्ग और महावीर मार्ग के पुलों पर काम आगे बढ़ाया जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी तीनों पुल 15 नवंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।