उत्तर प्रदेश के इस जिले में कोच निर्माण कार्य शुरू, कारखाना बना रहा है रिकॉर्ड
वंदे भारत कोच निर्माण का प्रारंभ
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से रेल विभाग की तरफ से देश दुनिया में पहचान देने में आधुनिक डिजिटल डिब्बा कारखाना रायबरेली शहर में भी बेहद आई एम भूमिका निभाने जा रही है लंबे समय के बाद आखिरकार आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना वंदे भारत ट्रेन के डब्बे बनाए जाने का निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है अगस्त महीने में के अंत में 20 डिब्बे की पहली रैक निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकती है.
रायबरेली में अब डिजिटल रेल डिब्बा कारखाना अंत्योदय, दीनदयालु और तेजस समेत जैसी विश्व स्तरीय रेल डिब्बा बनाए जाने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के देश मोजांबिक के दौरान इस ट्रेन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है ब्रांड गेज और केप गेज का डिब्बा बनाने वाला इस डिजिटल रेल डिब्बा कारखाना वंदे भारत ट्रेन कोच बनाए जाने की इस साल वित्तीय वर्ष में लक्ष्य निर्धारित किया गया था. आरेडिका का निरीक्षण करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोष निर्माण को लेकर डेढ़ सौ करोड रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की थी. इस दौरान कारखाने में टेस्टिंग शेड भी अलग-अलग रूप में बनाया जा रहा है. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन निर्माण कार्य में होने पर विद्युत प्रशिक्षण का भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
भविष्य की दिशा के अंतर्गत उत्पादन रिकॉर्ड
गुणवत्ता विभाग निर्माण कार्य की सतत निगरानी लगातार कर रहा है ट्रेन निर्माण के दौरान जरूरी जानकारियां जुटाना के लिए डिजिटल और आधुनिक रेल डब्बा कारखाना के अधिकारियों का एक दल एंटीर्गल कोच फैक्ट्री चेन्नई भी भेज दिया गया था जिसमें वंदे भारत ट्रेन के डिजाइन के साथ-साथ उसे बनाने में अपनी जाने वाली जरूरी सावधानियां परखा जा सके. इस दौरान बंदे भारत का प्रोटोटाइप शेल तैयार करवाया जाएगा. अब डिब्बे निर्माण का काम प्रारंभ करवा दिया जाएगा अब इसके लिए पहले डिब्बा फिनिशिंग स्तर पर पहुंचा दिया गया है शेल बनाने के बाद विद्युत वायरिंग समेत कई काम किया जाएगा
खिड़की लगाने के अब साथ-साथ उसमें फर्श और मैटिंग बिछाने, सीट लगवाने का कार्य करवाया जाएगा इस दौरान फिनिशिंग भी की जाएगी अब ट्रेन 20 देबो की बनाने की योजना की जा रही है जिसमें 20 डिब्बे बनकर तैयार भी हो चुके हैं वंदे भारत के पहले रंक यहां से रवाना जल्द की जाएगी. इसी बीच महाप्रबंधक आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना प्रशांत मिश्रा ने कहा है कि वंदे भारत निर्माण के लिए डिब्बे बनाने का कार्य लगातार करवाया जा रहा है जुलाई और अगस्त महीने में इसकी पहली रैंक निर्माण करवा कर तैयार हो सकती है इसी के साथ-साथ उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में वंदे भारत का निर्माण कार्य करने वाली पहली इकाई साबित होगी यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।