सीएम योगी ने दिए निर्देश, इस जिले में बनेंगे पुल और सड़के

सीएम योगी ने दिए निर्देश, इस जिले में बनेंगे पुल और सड़के
सीएम योगी ने दिए निर्देश, इस जिले में बनेंगे पुल और सड़के

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में वाराणसी और आज़मगढ़ मंडल के 7 जिलों के विकास पर चर्चा की गई. बैठक में सड़क, पुल और पुलिया को निर्मित कराने के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा, अन्य 6 जिलों के लिए भी 600 से 700 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं को हरी झंडी दी गई.

विधायकों और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के 8 मंत्रियों और लगभग 34 विधायक व एमएलसी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सुभासपा प्रमुख व मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से बात की और उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और प्रस्तावों पर चर्चा की. उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी प्रस्ताव 2 हफ्ते के अंतर्गत तैयार करके सरकार को भेजें.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

वाराणसी में होंगे बड़े विकास कार्य

बैठक में निश्चित किया गया कि वाराणसी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2,000 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे. इसमें सड़क, पुल और पुलिया का निर्माण पहले किया जाएगा. 

बैठक में उपस्थित रहे मंत्री और अधिकारी 

बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव मौजूद रहे. इसके अलावा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह और कई विधायक भी शामिल हुए.

बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीएम सत्येंद्र कुमार, एसीपी शिवहरि मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल और डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों पर भी चर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल होंगे. अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता और लोग आएंगे. इस जनसभा में करीब 50,000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. संगठन के पदाधिकारियों को इसकी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है."

On

About The Author