UP International Trade Show में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ - जीएसटी रिफॉर्म्स से बाजार में नई जीवंतता

UP International Trade Show Noida

UP International Trade Show में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ - जीएसटी रिफॉर्म्स से बाजार में नई जीवंतता
UP International Trade Show (3rd Edition) cm YOGI ADITYANATH

UP International Trade Show का गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया. सीएम ने कहा कि गरीब, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु एवं कुटीर उद्योग सहित सभी वर्ग और समुदायों को दीपावली का यह बेहतरीन उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार.

उन्होंने कहा कि अपेरेल और टेक्सटाइल लेदर उत्पाद हस्तशिल्प और कारपेट्स में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. बदलते वैश्विक आर्थिक प्रवेश की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसटी रिफॉर्म्स के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम उठाया है. इसके लिए हम सब उत्तर प्रदेशवासी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब इस बात को जानते हैं कि वन नेशन वन टैक्स जुलाई 2017 में लागू हुआ था. टैक्स के अलग-अलग जो रूप थे जो ना केवल एक व्यापारी को बल्कि एक उपभोक्ता को भी ना केवल परेशान करते थे बल्कि भारी उलझन में डालते थे. 2017 में उठाए गए उन कदमों के उपरांत उस समय जो चार स्लैब्स थे उनमें मुख्य रूप से दो स्लैब्स ही अब इस नई सुधार  के अंदर एसटी रिफॉर्म के माध्यम से हम सबको देखने को मिलेंगे और इसमें ना केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या से काशी सिर्फ 2 घंटे में! 200 KM का ये एक्सप्रेसवे बनाएगा 'आध्यात्मिक कॉरिडोर', रियल एस्टेट में आएगा बूम

सीएम ने कहा कि पिछले चार दिनों के अंदर हम लोगों ने इस बात का एहसास किया है कि मार्केट में एक नई जीवंतता देखने को मिली है. उपभोक्ताओं ने जोश के साथ बाजार की ओर रुख किया है. क्या गरीब क्या किसान क्या श्रमिक क्या व्यापारी हर एक तबके को जैसे एक नया जीवन दान मिला है. और इससे व्यापक पैमाने पर रोजगार के सृजन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए ओडीओपी सेक्टर के हमारे उद्यमियों को तो एक प्रकार का यह नया जीवन दान प्राप्त हुआ है. 

यह भी पढ़ें: नए नियम लागू: यूपी में अब AI से पास होंगे ड्राइविंग टेस्ट, तभी मिलेगा लाइसेंस

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti