Basti News: कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होगा बड़ा कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Basti News: कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होगा बड़ा कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं में उत्साह
basti breaking news basti news

बहुजन समाज पार्टी पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी द्वारा चरणबद्ध ढंग से जागरूता अभियान चलाये जाने के साथ ही आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ मंें बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी के लिये लोगों का आवाहन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये भाई चारा कमेटी के जिला संयोजक के.सी. मौर्य, पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर ने बताया कि जनपद के महादेवा विधानसभा क्षेत्र के पाऊं गांव में रिकूं वंसल के नेतृत्व में, मन्धरपुर में सैक्टर अध्यक्ष श्याम सुन्दर, भंगुरा में सेक्टर महासचिव चन्द्रेश, बनहरा में लवकुश और गौरा रोहारी में सेक्टर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र के संयोजन में बैठकों का आयोजन किया गया।


भाई चारा कमेटी के जिला संयोजक के.सी. मौर्य, पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर ने बताया कि  मान्यवर कांशीराम के 19 वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ के कांशीराम साहब के स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर जमीनी स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है, लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती को सुनने को लेकर उत्साह है।

बताया कि बसपा कार्यकर्ता और ग्रामीण बस, निजी वाहन आदि के माध्यम से लखनऊ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। संचालन करते हुये अनूप एडवोकेट ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। बैठकों में मुख्य रूप से राम प्रसाद, सुभाष चन्द्र, अशफाक अहमद, सलाहुद्दीन, अर्जुन मौर्य, मनीष मौर्य, शिवा, विकास, शिवम, सन्तोष, गोलू, विजय पाल, राम सुभग, रामजतन, सोनू, भोला जाटव, लालचन्द्र, सुशील मौर्य, हरिओम मौर्य के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: Basti News: मौलिक अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा का फूल मालाओं के साथ स्वागत

On

About The Author