यूपी को मिला ₹484 करोड़ का 'हेल्थ बूस्टर'! डिप्टी CM ने दी 84 परियोजनाओं की सौगात
-(1)1.png)
परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक ने बताया है कि प्रदेश तेजी से विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है तथा भविष्य में यह अपनी ही नहीं अपितु देश की जरूरत का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा 2017 के पहले आंकड़े अगर देखा जाए तो प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज ही थे लेकिन वही आज पूरे प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 81 पार कर चुकी है अब इसके साथ-साथ ही सरकार नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी मेडिकल कॉलेजों के साथ स्थापित कर रही है.
अब दराअसल डिप्टी सीएम ने 484.69 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया है इनमें से एक सीतापुर में जिला अस्पताल भी शामिल है. अब इस मौके पर आगे उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार लगता है हेल्थ इंस्पेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा रही है डॉग बाइट, स्नेक बाइट की दवाई हर जगह उपलब्ध कर दी गई है दवाइयां में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ पाएगी. पाठक ने आगे बताया है कि जो चिकित्सा अधिकारी पहले ड्यूटी पर नहीं आते थे उन्हें चिन्हित कर नोटिस देकर कार्रवाई आवश्यक रूप से की जा रही है उनके स्थान पर नए लोगों की नियुक्ति की जा रही है.
-(1)1.png)
अब अस्पताल होंगे आधुनिक सुविधाओं से लैस
अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में 25 500 हेल्थ स्वास्थ्य केंद्र पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी आरोग्य केंद्र में निशुल्क जांच के साथ दवाइयां उपलब्ध है आगे उन्होंने कहा है कि पीएचसी में सरकार ने निगरानी तंत्र को बढ़ाकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है अब जिला स्तर के सभी हॉस्पिटल बेहतर कार्य कर रहे हैं आज हर जिले में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उत्तर प्रदेश के 31 हॉस्पिटल को आधुनिक उपकरण से लैस किया जा रहा है अब इसके लिए 10.74 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगे बताया है कि रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा सरकार लगातार दिला रही है प्रदेश के सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का कार्य लगातार चल रहा है उत्तर प्रदेश के 31 अस्पतालों को सरकार ने बड़ी सौगात देकर राहत दी है उप मुख्यमंत्री ने आगे बताया है कि इन अस्पतालों के लिए 10 करोड़ 74 लख रुपए से अधिक बजट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान ने की जा चुकी है इस बजट से आधुनिक उपकरण आसानी से खरीदे जाएंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि अस्पताल में आधुनिक उपकरण होने से रोगियों को जांच और उपचार में काफी राहत मिल पाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।