Uttar Pradesh Population Policy का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या विकास की राह में रोड़ा बन सकती है.जनसंख्या नीति 2021-2030 में हर समुदाय का ध्यान रखा गया है. इससे पहले सीएम ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनसंख्या नीति 2021-2030 का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास जरूरी हैं. कई दशकों से बढ़ती जनसंख्या पर चर्चा हो रही है. पिछले चार दशकों से इस पर चर्चा चल रही है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है. सबसे पहला कार्य जागरूकता का है. इसी से लक्ष्य हासिल होगा.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
सीएम योगी ने कहा कि हमें बढ़ती आबादी के बारे में सोचना होगा. बढ़ती जनसंख्या गरीबी का कारण है. यूपी को और अधिक कोशिश करने होंगे.पीएम के लक्ष्य को पूरा करने पर यूपी की ज्यादा जिम्मेदारी है. इस नीति का संबंध हर नागरिक से जुड़ा है. 2018 से कुछ प्रयास हुआ. यूपी पहला राज्य है जहां गांधी जयंती पर 36 घंटे लगातार चर्चा चली.
इससे पहले ट्विटर पर सीएम ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है. समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है. आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें.