यूपी में इन ट्रेन के समय में बदलाव, कई ट्रेन कैंसिल
-(1).png)
यूपी में मानसून के समय रेलवे नेटवर्क पर बारिश तथा मौसम आधारित चुनौतियों का भी भारी असर भारी रूप से देखने को मिला है. इस दौरान ने भूस्खलन, जलभराव, सिग्नल खराबी, पटरियों की अस्थिरता समेत रेलवे प्रशासन ने कई क्षेत्रों में तत्काल सुधार मरम्मत कार्य तथा सुरक्षा प्रक्रियात्मक कर प्रक्रिया व्यक्त की है. जिसमें न सिर्फ पानी निकासी बेहतर किया जायेगा अपितु ट्रैक की सुरक्षा और स्थिरता में भी सुधार किया जाएगा.
भारी बारिश की वजह से संचालन में बड़ी परेशानी
आज राज्यरानी भी पोने 5 घंटे लेट रही है. जिसमें कुंभ जनसाधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर बारिश का असर भी पड़ चुका है. अब इस दौरान यार्ड से प्रभावित रेल संचालन को बहाल करने के लिए पूरे रेल प्रशासन को इसमें जुटना पड़ रहा है. आज करीब 2:00 बजे से ही जल निकासी के लिए पंपिंग सेट को लगवाया जाएगा आज दोपहर में जल निकासी लगातार होती रही है यार्ड से पानी निकालने के बाद ही रेल यातायात आवश्यक रूप से बहाल हो पाएगा. अब इधर ट्रैक से पंप कर निकाला गया. जिसमें पानी स्टेशन परिसर में फैल गया है. जिसे लेकर लोको पायलट और गार्ड के रनिंग रूम तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के बाहर भी पानी भर चुका है.
ट्रेनों का संचालन हो चुका है लेट
अब इस कड़ी में जल भराव से ट्रेन पर ड्यूटी पर जाने वाले गार्ड और लोको पायलट को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है अब इस दौरान राज्य रानी एक्सप्रेस 22454 दूसरे दिन भी 5 घंटे तक लेट में ही पहुंची है अब इसी तरह राजधानी लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22453 भी ढाई घंटे तक ही लेट रहा है राजधानी लखनऊ से ट्रेन निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से संचालित हो पाई है सोमवार के दिन ट्रेन राजधानी लखनऊ 8 घंटे की देरी से संचालित होने से करीब-करीब 9.30 घंटा लेट से पहुंची है.
दिन मंगलवार को डबल डेकर 1.10 घंटा, कुंभ एक्सप्रेस 4.15 घंटा, देहरादून और राजधानी लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस भी प्रभावित रह चुकी है. जिसमें मंगलवार के दिन महा प्रबंधक ने स्टेशन यार्ड और नदियों पर मॉनिटरिंग करने का भी दिशा निर्देश दिया है अब इसकी वजह से बरसात में रेल लाइन पर पानी भरने से यातायात प्रभावित न हो अब इसके लिए पहले से सतर्कता बरतने का दिशा निर्देश दिया गया है. अब रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से पंप से निकासी कराई जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।