यूपी को इस रूट पर जल्द मिलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस! देखें रूट
-(1).png)
उत्तर प्रदेश में भारतीय रेलवे नेटवर्क के पूर्ण रूप से रूपांतरण की ओर अग्रसर हो चुका है जिसमें आधुनिक करण, ट्रैक विस्तार, सुरक्षा सुधार, क्षेत्रीय जुड़ाव, तकनीकी तथा फ्यूचर फोर्ड नवाचार अब इसका मूल रुख है जिसमें विकास यात्रियों और माल दोनों के लिए अधिक रूप से कुशल, सुरक्षित तथा पर्यावरण सक्षम परिवहन सुनिश्चित करता है.
जल्द प्रारंभ होगा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस
अब इस दौरान उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में एक वंदे भारत एक्सप्रेस भी आवश्यक रूप से पहुंच चुकी है जिसमें चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक संचालन होने की योजना बनाई जा चुकी है अब इसके अलावा भी गोरखपुर से आगरा, लखनऊ से जयपुर तथा वाराणसी से जबलपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन करने का प्रस्ताव तय किया जा चुका है. अब इस कड़ी में प्रस्तावित रूप ठहराव को लेकर भी रूपरेखा तैयार कर लिया गया है जिसमें यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का अभाव नहीं होगा और उनका महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहेगी.
अपने प्रदेश में पहुंचना हो जाएगा आसान
अब इस कड़ी में चंडीगढ़ से इज्जत नगर वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी अब राजधानी चंडीगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला कैंट, काशीपुर, सहारनपुर, कठगढ़, मुरादाबाद लालकुआं स्टेशन पर ठहर जाएगी तथा फिर इज्जत नगर आसानी से पहुंच जाएगी यह रूट लगभग लगभग अंतिम रूप भी ले चुका है,
जयपुर से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी जयपुर से यह ट्रेन बांदीकुई, टुंडला, भरतपुर, आगरा, कानपुर सेंट्रल मार्ग होते हुए राजधानी लखनऊ तक संचालित होगी, इस दौरान गोरखपुर और आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, बाराबंकी, मानकनगर, मल्होर, ऐशबाग स्टेशन मार्ग होते हुए आगरा तक पहुंचेगी. फिर उसके बाद वाराणसी और जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी अब यह ट्रेन वाराणसी से चलकर प्रयागराज तथा मानिकपुर मार्ग होते हुए जबलपुर तक रफ्तार लेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।