अयोध्या में नियोजन और विकास समिति की बैठक, 17 परियोजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा

अयोध्या में नियोजन और विकास समिति की बैठक, 17 परियोजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा
अयोध्या में नियोजन और विकास समिति की बैठक, 17 परियोजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा

07 अगस्त 2025 को आयुक्त अयोध्या मंडल की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर पर गठित नियोजन और विकास समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटकों की सुविधा के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा वर्ष 2024-25 की 17 परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट और वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। संबंधित एजेंसियों – यूपीपीसीएल और यूपीआरएनएन – ने यह प्रस्तुतीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया।

ayodhya news (1)

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में खत्म हो जाएगी जाम की समस्या, पुल का होगा निर्माण

बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयेन्द्र कुमार, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन सिंह और धीरज श्रीवास्तव, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय जैन और सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा, तथा राजकीय निर्माण निगम के रत्नेश कुमार और रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में होगी यह सड़क चौड़ी, टूटेंगे 300 घर!

बैठक में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 17 परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इसमें 11 कार्यों में प्रगति लाने और समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शेष 6 कार्यों को भी जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिलों को मिली करोड़ों रुपए की सौगात,सीएम ने बताया पूरा प्लान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti