यूपी के इस जिले में खत्म हो जाएगी जाम की समस्या, पुल का होगा निर्माण

यूपी के इस जिले में खत्म हो जाएगी जाम की समस्या, पुल का होगा निर्माण
Uttar Pradesh News

यूपी में ट्रैफिक जाम को कम करने तथा यातायात प्रभाव को सुगम बनाने के लक्ष्य को अधिक वास्तविक रूप में लाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. जिससे शहर में योजनात्मक तथा सामंजस्यपूर्ण यातायात व्यवस्था संभव होगी तथा महाजाम को प्रभावी रूप से काम करने के लिए रास्ता निकाला जा रहा है. 

पूरे शहर में खत्म हो जाएगा जाम की समस्या

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक और शहर से जाम खत्म करने का निर्णय लिया है जिसमें रोजाना लगने वाले ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने का पूरा प्लान आवश्यक रूप से तैयार किया जा चुका है. अब इसके बाद शहर के लाखों लोग जाम मुक्त सफर का आनंद आसानी से ले पाएंगे. दरअसल शामली में आए दिन जाम की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. जिसकी वजह से मेरठ करनाल हाईवे पर बुढ़ाना रोड तथा धीमानपुरा रेलवे फाटक है. जिसमें सुबह शाम रेलवे फाटक बंद होने से रोजाना अक्सर जाम लगा ही रहता है.

यह भी पढ़ें: UP में विज्ञापन नीति में बड़ा बदलाव, 2 साल की जगह 15 साल की मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार एक बार जाम में वाहन फंस गए तो निकलने में घंटे का समय भी लग जाता है तथा बुढ़ाना रोड धीमानपुरा में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी अब शासन ने इस पर विचार विमर्श किया है. इसी बीच पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस पुल का निर्माण करवाने के लिए लगभग लगभग एक अरब 30 करोड़ 11 लख रुपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान लगाया जा चुका है जिसमें इसकी लंबाई 700 मीटर तथा चौड़ाई 10 मीटर तय की गई है. जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा है कि साल 2025 और 26 कार्य योजना में दोनों पुलो का प्रस्ताव शामिल कर शासन को बनाकर भेज दिया गया है जिसमें उम्मीद किया जा रहा है कि ऊपरगामी पुल निर्माण के लिए धनराशि जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 16 मंदिरों का होगा पर्यटन विकास, 16 करोड़ रुपए मंजूर

जानिए विभागीय स्तर पर कैसे समस्या का होगा निजात

पूरे देश भर में विभिन्न शहरों में ट्रैफिक जाम को सावधान करने के लिए निरीक्षण, तकनीकी नवाचार तथा समावेशी योजनाएं आवश्यक रूप से लाई जा रही है जिसमें चाहे वह बाईपास निर्माण हो, मेट्रो विस्तार, एकीकृत प्राधिकरण का गठन, सुरंग निर्माण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैफिक नियंत्रण अब सभी पहल शहरों में महाजन को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण और उचित कदम माना जा रहा है. अब लोक निर्माण विभाग ने मेरठ करनाल हाईवे पर बुढ़ाना रोड तथा धीमानपुरा रेलवे फाटक पर ऊपरी गामी पुल के निर्माण का प्रस्ताव तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है. अब इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम ने प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को सामने पेश भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिलों को मिली करोड़ों रुपए की सौगात,सीएम ने बताया पूरा प्लान

जिसमें शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करवा दिया जाएगा. जिसमें शासन को भेजे प्रस्ताव के अनुसार शामली के बढ़ाना रेलवे फाटक पर निर्माण होने वाला अंडरपास युक्त उपरिगामी पुल की कुल लागत 77 करोड़ 12 लख रुपए की धनराशि तय की गई है. अब वही धिमानपुरा रेलवे फाटक पर निर्माण होने वाला पुल की बात करें तो इसे 52 करोड रुपए की लागत से निर्माण कार्य करने के लिए तैयार किया जाएगा अब बस से शासन की हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. अब शासन से स्वीकृति तथा बजट मिलने के बाद ही इन दोनों पुल को निर्माण करवाने के लिए करीब करीब 2 साल का समय भी आसानी से लग सकता है अब उसके बाद शहर के लाखों लोगों को जाम मुक्त सफर का आनंद आसानी से मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन ट्रेन के समय में बदलाव, कई ट्रेन कैंसिल

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।