यूपी के बस्ती में बाबा साहब के अपमान के विरोध में बसपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Basti News
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के विरूद्ध दिये गये वक्तव्य के सम्बन्ध में सोच विचारकर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुये प्रभावी कदम उठाया जाय।
मंगलवार को बसपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पार्टी का झण्डा लिये कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुये और माल्यार्पण के बाद पद यात्रा करते हुये ‘बाबा साहब अमर रहे, अमित शाह माफी मागो, लोकतंत्र में ताना शाही नहीं चलेगी, ‘बाबा साहब के सम्मान में’ बहन जी मैदान में आदि का नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम, कल्पनाथ बाबू, सीताराम शास्त्री, लवकुश पटेल, राजेन्द्र गौतम, यशवन्त निगम, के.के. गौतम, ओम प्रकाश गौतम, अतर सिंह गौतम, प्रेमसागर, राम सागर, आशुतोष सिंह, प्रमोद कुमार, आर.डी. प्रेमी, शैलेन्द्र गौतम, राजीव राव, दिवाकर कपूर, नवमी प्रसाद, देशराज, प्रदीप कुमार आदि ने कहा कि गृह मंत्री अमितशाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के विरूद्ध दिये गया वक्तव्य गहरी असंवेदशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है। समाज में काफी आक्रोश है। बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये। उनका अपमान और अनादर स्वीकार्य नहीं है। अमित शाह अपने बयान के लिये देश से माफी मांगे वरना बहुजन समाज उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।
राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामचेत निराला, रामकरन गौतम, भवानीभीख, राम सरोज, रामफेर गौतम, युगुल किशोर, के.पी. राठौर, महेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, सुभाष चौधरी, अलीम अहमद, अजय कुमार, कृष्णा आजाद, प्रदीप, सुभाष चौधरी, निसार अहमद, शिवशंकर, शाका चौधरी, रामदास एडवोकेट, डा. राम जियावन, राम प्रसाद आर्या, शिवराम कन्नौजिया, बनवारीलाल कन्नौजिया, रामसुधि वर्मा, विष्णु आनन्द, डा. लाल बहादुर, कृपाशंकर, रघुनन्दन आजाद, अखिलेश, सन्तराम, अनिल आजाद, केशव मौर्या, राम सरोज, उमाशंकर राव, नेबूलाल, राम निवास, अनूप कुमार, सनोज, राकेश कुमार, हिमांशी, शशिकला, सरिता, अनीता देवी, सुनीता, किरन, प्रर्मिला, रामरती, अजोरा के साथ ही हजारों की संख्या में बसपा नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।