देश के इस राज्य को मिलेगी पहले Sleeper Vande Bharat! जानें- क्या होगा रूट और किराया

Sleeper Vande Bharat News

देश के इस राज्य को मिलेगी पहले Sleeper Vande Bharat! जानें- क्या होगा रूट और किराया
bihar sleeper vande bharat

Sleeper Vande Bharat News? भारत की सबसे लोकप्रिय और चर्चा का विषय बनी रहने वाली ट्रेन वंदे भारत है, लोग इस ट्रेन की प्रशंसा करते थकते नहीं है. इंडियन रेलवे द्वारा वंदे भारत चेयरकार के सफलता के पश्चात अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होने वाली है, आपको बता दे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली जोड़ी बीते रविवार को बनकर तैयार कर दी गई है. बीते रविवार 1 सितंबर को, भारतीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सोशल मीडिया पर नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल का वीडियो डाला गया है.

खबरों के मुताबिक आने वाले 10 दिनों के पश्चात इस ट्रेन को परीक्षण के लिए संचालित करवाया जाएगा, और तीन महीने के अंतर्गत इस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को आम जनता के लिए संचालित करवा दिया जाएगा. यह नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, अत्यधिक बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी के रूप में है क्योंकि यह प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है जो की पटना से दिल्ली के मध्य में संचालित की जाएगी. अगर हम इस ट्रेन की स्पीड की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इस ट्रेन में 16 कोच उपलब्ध होंगे. नॉर्मल ट्रेनों से पटना से दिल्ली तक का सफर 15 से 16 घंटे में संपन्न होता है परंतु वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सहायता से क्या सफर केवल 8 घंटे में संपन्न हो जाएगा, फिलहाल इस ट्रेन का स्टॉपेज निश्चित नहीं किया गया है.

क्या होगा किराया?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के विषय में बताया है कि "यह ट्रेन मिडिल क्लास लोगों के लिए बनवाया गया है. इस ट्रेन का टिकट प्राइस राजधानी ट्रेन के टिकट प्राइस के तक़रीबन होगा. शुरुआत में 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी पर इस ट्रेन को चलवाया जाएगा. इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाने का लक्ष्य यह है कि रात्रि के समय यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सर्व अधिक पसंद आए."

वंदे भारत चेयरकार के मुताबिक इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अधिक सीटों की व्यवस्था की गई है, चेयरकार में आठ कोच और 530 सिटें मौजूद है. दूसरी तरफ स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच और 823 बर्थ मौजूद रहेंगे. खबरों के मुताबिक इस वर्ष के दिसंबर महीने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को संचालित करवाया जा सकता है. फिलहाल दो महीना तक सरिता का परीक्षण चलेगा, उसके पश्चात यात्रियों के लिए इस ट्रेन को संचालित कर दिया जाएगा.

On