बिहार के इस रूट पर रेल लाइन को लेकर बड़ी खबर, ज़मीन का सर्वे शुरू

सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर नई रेलवे लाइन का सर्वे कार्य शुरु

बिहार के इस रूट पर रेल लाइन को  लेकर बड़ी खबर, ज़मीन का सर्वे शुरू
up bus (2) (1)

सर्वे कार्य को लेकर रेलवे का कंस्ट्रक्शन विभाग पूरी तैयारी की थी। नए रेल लाइन के नक्शा लेकर रेलवे के कंट्रक्शन विभाग के अभियंता अविनाश कुमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं ने शहर के खैरवा से सर्वे कार्य शुरु किया।

सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर नई रेलवे लाइन का सर्वे कार्य शुरु

सीतामढ़ी-मोतिहार भाया शिवहर नई रेलवे लाइन का निर्माण जल्द शुरु होने वाला है। जिसके लिए शुक्रवार से सीतामढ़ी से सर्वे कार्य शुरु हो गया। रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी एवं राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं एवं अधिकारियों ने संयुक्त रुप से रुट इंस्पेक्शन किया। साथ गुजरने वाले नए लाइन का सीमांकन भी किया गया। प्रथम दिन जिले के डुमरा एवं रीगा प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली नई लाइन का जायजा लिया गया। पुनः आगे कार्य को बढ़ाते हुए शिवहर जिला तक जाया जाएगा। फिर इसके बाद संबधित जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी व अभियंताओं के साथ ज्वाइंट रुट इंस्पेक्शन कर सीमांकन किया जाएगा। सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर न्यू रेलखंड को रेलवे द्वारा 69.9 किलो मीटर में बनाकर तैयार करना है। इस योजना की शुरुआत में सर्वे का काम तो पूरा हो गया, लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया, जिसकी वजह से योजना पूरी नहीं हो पाई। अब एक बार फिर भूमि अधिग्रहण की दिशा में काम शुरू हो गया है। सीतामढ़ी से शिवहर के बीच कुल 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के भूमि सर्वे व अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। इस 28 किलोमीटर में सीतामढ़ी जिला के कुल 17.5 किलोमीटर क्षेत्र है। बाकी बचे 10.5 किलोमीटर का दायरा क्षेत्र शिवहर जिला अंतर्गत है। इस रेलखंड में 13 पुल तो 62 पुलिया तैयार होंगे। वही, 30 रेलवे समपार फाटक भी तैयार किए जाएंगे। सीतामढ़ी के बाद रेवासी, धनकौल व शिवहर में रेलवे स्टेशन होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में 8 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस पॉलिसी को मिली मंज़ूरी

शुरू हुआ जमीन सर्वे, 50 करोड़ रुपये

इस योजना में साल 2007-2008 में 221 करोड़ की अनुमानित राशि खर्च का अनुमान था, जो समय के साथ बढ़कर 926.09 करोड़ हो गया। सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल लाइन को साल 2006-07 में मंजूरी मिली थी। इस परियोजना में सीतामढ़ी से रेवासी में क्रॉसिंग, धनकौल में हाल्ट, शिवहर में क्रॉसिंग, सुगिया कटसरी में हाल्ट, पताही में क्रॉसिंग, ढ़ाका में क्रॉसिंग, चिरैया में हाल्ट, गजपुर में क्रॉसिंग बनाया जाना था। परियोजनाओं को काफी गति मिल रही है। धारतल पर कार्य दिखना शुरु हो गया है। बजट में नई रेल लाइनें, गेज परिवर्तन, दोहरी लाइन बिछाना, यातायात सुविधाएं, यार्ड के ढ़ाचे में परिवर्त्तन, सड़क संरक्षा कार्य, रेल पथ नवीकरण, पुल संबधी कार्य, विद्युतीकरण परियोजनाएं, यात्री सुविधाएं, रेल नवीकरण आदि क्षेत्रों में राशि बढ़ाद विशेष प्रबंध किए गए हैं। उक्त बातें समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा। उन्होंने कहा कि के रेल परियोजनाओं के विभिन्न मदों में दस हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है। इससे दोहरीकरण, नई रेलवे लाइन, यात्री सुविधाएं व नवीकरण आदि के कार्यों में काफी तेजी आ जाएगी। डीआरएम ने कहा कि रेलवे के हरेक रेलखंड व क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं के कार्यों में काफी तेजी आ जाएगी। जिला भुअर्जन कार्यालय से किसानों को नोटिस भेजने का कार्य शुरू है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि रेलवे लाइन के मुआवजा वितरण में तेजी लाएं। साथ ही अंचल अधिकारी रीगा एवं परसौनी को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। बतातें चले कि जिला पदाधिकारी रिची पांडेय द्वारा बीते 9 जनवरी को रीगा प्रखंड के रेवासी में सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन कुल 13 ग्रामों में 209 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है। इसके लिए लगभग 50 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण कर दिया गया है।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर क्या बोले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और सपा के नेता? पढ़ें यहां

On

ताजा खबरें

Operation Sindoor पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Operation Sindoor पर क्या बोले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और सपा के नेता? पढ़ें यहां
Operation Sindoor: भारत के वीरों ने लिया पहलगाम का बदला, ढेर किए कई आंतकी, 9 ठिकानों पर बोला हमला
यूपी में खुलेंगे अब निजी बस अड्डे! सरकार से मिली मंज़ूरी
योगी सरकार ने लिये यह बड़े फैसले, जल्द आपके जिले में ज़मीनी स्तर पर दिखेगा काम
यूपी के इस जिले में सर्विस लेन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी के 17 जिलों में युद्ध से पहले का ट्रायल, शाम सात बजते ही आपको करना है ये काम
यूपी के इन 24 गाँव से विकास प्राधिकरण खरीदेगा भूमि, जाने पूरा प्लान
यूपी में 8 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस पॉलिसी को मिली मंज़ूरी
यूपी में इस जगह बनेगा पुल! मुख्यमंत्री से रखी माँग