यूपी की इस लड़की की ड्रोन ने बदल दी किस्मत, हर महीने होती है कमाई, जानें कैसे मिला ये मुकाम
Barabanki News In Hindi

Barabanki Drone Didi: तकनीकी और उसके प्रयोग ने हमारी जिन्दगी को बहुत हद तक बदल दिया है. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी निवासी शुभी के साथ. 21 वर्षीय शुभी बाराबंकी के अहमदनगर की रहने वाली हैं. आज उनकी पहचान सिर्फ शुभी नहीं बल्कि ड्रोन दीदी के नाम से होती है. वो जब अब गुजर गया जब लोग शुभी को उनके परिवार की वजह से जानते थे, आज उनके परिजनों को लोग ड्रोन दीदी की वजह से जानते हैं.
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2023 में उत्तर प्रदेश के ही फूलपुर में उनकी इफको में ट्रेनिंग हुई थी. इस ट्रेनिंग कैंप में उनको ड्रोन उड़ाने की पूरी जानकारी दी गई थी.टेस्ट में पास होने के बाद उनको इस साल जनवरी में इफको की ओर से ड्रोन का पूरा किट मुफ्त दिया गया था.अब उनके पास ड्रोन पायलट का लाइसेंस भी है.
IFFCO से मिली ट्रेनिंग का यह हुआ फायदा
शुभी ने बताया कि वह बाराबंकी, गोंडा और सीतापुर में ड्रोन उड़ा चुकी हैं. गेहूं की फसल के दौरान किसान उन्हें दवा का छिड़काव करने के लिए बुलाते थे और उन्हें 2000 रुपये तक की आय हो जाती है. शुभी ने बताया कि उनको काम मिलता रहता है क्योंकि उनके ड्रोन सिस्टम से एक एकड़ खेत में 5-7 मिनट के भीतर दवा छिड़क जाती है. 10 लीटर पानी में पूरे खेत में दवा का छिड़काव हो जाता है.
कम पानी के इस्तेमाल से खेत की फसल भी खराब नहीं होती. किसान तक की एक रिपोर्ट के अनुसार शुभी ने बताया कि जब वह ड्रोन उड़ाती हैं तो यह देखने के लिए ही हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.