हॉकी के जादूगर के नाम पर बहराइच में खास आयोजन

Leading Hindi News Website
On
हाकी के जादूगर के नाम से विश्व प्रसित खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त के उपलक्ष्य में ’’राष्ट्रीय खेल दिवस-2025’’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच द्वारा 29 से 31 अगस्त 2025 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता, 30 को ओपेन तीरन्दाजी बालक/बालिकाओं की फन गेम्स तथा 31 अगस्त को ओपेन एथलेटिक्स बालक/बालिकाओं की फन गेम्स का आयोजन किया जायेगा.
On
ताजा खबरें
About The Author
