हॉकी के जादूगर के नाम पर बहराइच में खास आयोजन

हॉकी के जादूगर के नाम पर बहराइच में खास आयोजन
bahraich up latest news

हाकी के जादूगर के नाम से विश्व प्रसित खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त के उपलक्ष्य में ’’राष्ट्रीय खेल दिवस-2025’’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच द्वारा 29 से 31 अगस्त 2025 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता, 30 को ओपेन तीरन्दाजी बालक/बालिकाओं की फन गेम्स तथा 31 अगस्त को ओपेन एथलेटिक्स बालक/बालिकाओं की फन गेम्स का आयोजन किया जायेगा.

क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय की इच्छुक टीमंे/समस्त खिलाड़ी नगर निकाय/आधार कार्ड/प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ आयोजन तिथि के अनुसार प्रातः 08ः30 बजे तक जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में उपस्थित होकर अपने टीम के खिलाड़ियों का प्रमाणित सूची इस कार्यालय में जमा करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच की उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक मो.न. 9336620993 अथवा हाॅकी प्रशिक्षक मो. आरिफ के मो.न. 9140350847 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti