अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वंदना पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया तो जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय ने धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह का संचालन ट्रेनिग काउंसलर शिवम मिश्र ने किया। समारोह के आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा ने अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अतिथि ने बेसिक विद्यालयों की गाइड कैप्टन सहित प्रशिक्षकों को उनके स्टडी एसाइनमेंट और ट्रेनिंग काउंसलर नगर मुकेश साहू,राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार यादव व सौम्या मिश्रा को उनके तहसीलों के तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस लदौरान प्रमुख रुप से संयुक्त सचिव निधि महेन्द्रा, सह सचिव ललित रंजन भटनागर जिला मुख्यालय आयुक्त आरती जैन,गीता राना, वंदना यादव,गीता गुप्ता, अंजली गुप्ता,सुनैना सोनी,सिद्धि मौर्या, सौम्या आदि मौजूद रहे।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है