यूपी को मिलेगी नई सिक्स लेन हाईवे की सौगात! अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर सफर होगा बेहद आसान

यूपी को मिलेगी नई सिक्स लेन हाईवे की सौगात! अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर सफर होगा बेहद आसान
यूपी को मिलेगी नई सिक्स लेन हाईवे की सौगात! अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर सफर होगा बेहद आसान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बलरामपुर के देवीपाटन मंडल की लंबे समय से प्रतीक्षित अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना अब एक बड़े कदम आगे बढ़ चुकी है. इस महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना की पूरी डिजाइन तैयार कर ली गई है, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही इस मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.

अयोध्या रिंग रोड से जुड़ेगा नया हाईवे

तैयार नक्शे के मुताबिक करीब 65 किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन हाईवे का लगभग 8 किलोमीटर हिस्सा अयोध्या रिंग रोड में शामिल रहने वाला है. नवाबगंज क्षेत्र में बन रहे अयोध्या रिंग रोड से यह नया राष्ट्रीय मार्ग आगे बढ़ेगा और गोंडा होते हुए बलरामपुर तक जाएगा. इससे अयोध्या के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

गोंडा शहर के लिए बनेगा नया रिंग कनेक्शन

नवाबगंज से निकलने वाला यह हाईवे पुरानी गोंडा-नवाबगंज सड़क के दक्षिण हिस्से से गुजरते हुए गोंडा शहर के प्रस्तावित रिंग रोड से जुड़ेगा. इसके बाद यह मार्ग पुरानी सड़क को पार कर उत्तर दिशा में गोंडा-बलरामपुर के पुराने रास्ते को क्रॉस करेगा और आगे जाकर गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा. इससे शहर के भीतर ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

योगी सरकार की ड्रीम परियोजना: गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पहली किश्त, 2027 तक होगा तैयार यह भी पढ़ें: योगी सरकार की ड्रीम परियोजना: गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पहली किश्त, 2027 तक होगा तैयार

दूरी घटेगी, सफर होगा आसान

इस सिक्स लेन मार्ग के बन जाने के बाद अयोध्या से गोंडा की दूरी करीब 35 किलोमीटर और गोंडा से बलरामपुर की दूरी लगभग 22 किलोमीटर रह जाएगी. इससे बलरामपुर, श्रावस्ती और नेपाल सीमा से जुड़े इलाकों के लोगों के लिए अयोध्या पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा.

यूपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी यह भी पढ़ें: यूपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

पुरानी सड़क बनी थी बड़ी समस्या

बलरामपुर क्षेत्र में साल 2018 में बनी 43 किलोमीटर लंबी 2-लेन सड़क पर रोजाना करीब 10 हजार वाहन चलते हैं. इसके जरिए लगभग 1 लाख लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन निर्माण के बाद से अब तक इस सड़क की ठीक से मरम्मत नहीं हो सकी. उसी साल इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा तो मिला, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक के कारण इसे चौड़ा करने की मांग लगातार उठती रही.

यूपी के 23 जिलों के 43 गांवों को बड़ी राहत, 46 साल बाद पूरी हुई चकबंदी यह भी पढ़ें: यूपी के 23 जिलों के 43 गांवों को बड़ी राहत, 46 साल बाद पूरी हुई चकबंदी

पहले फोरलेन का प्रस्ताव, फिर बदली योजना

वर्ष 2023 में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की ओर से गोंडा-बलरामपुर-अयोध्या मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था. हालांकि यातायात दबाव को कम मानते हुए गोंडा-बलरामपुर हिस्से को मंजूरी नहीं मिल सकी. जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हालात तेजी से बदले.

राम मंदिर के बाद बढ़ा विकास का रुझान

राम मंदिर उद्घाटन के बाद देश के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों की नजर अयोध्या के साथ-साथ गोंडा क्षेत्र पर भी पड़ी. इसके बाद अयोध्या से गोंडा को जोड़ने के लिए 35 किलोमीटर लंबे 6-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग की योजना बनाई गई. सर्वे शुरू हुआ तो इस परियोजना को आगे बढ़ाकर बलरामपुर तक विस्तारित कर दिया गया.

जल्द मिल सकती है मंजूरी

अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग प्रखंड के अधिशासी अभियंता एस.के. मिश्र ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि 6-लेन हाईवे की पूरी डिजाइन मंत्रालय को भेज दी गई है. जैसे ही केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलेगी, वैसे ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

खेतों से होकर निकलेगा हाईवे

नया 6-लेन हाईवे पुरानी संकरी सड़क की बजाय खेतों और खुले इलाकों से होकर निकाला जाएगा. इससे आबादी वाले क्षेत्रों में कम हस्तक्षेप होगा और निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जा सकेगा. करीब 25 मीटर चौड़े इस हाईवे के लिए लगभग 90 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

सर्विस लेन के साथ बनेगा सिक्स लेन मार्ग

हाईवे का मुख्य हिस्सा फोरलेन रहेगा, परंतु दोनों ओर सर्विस लेन बनाकर इसे सिक्स लेन का रूप दिया जाएगा. इसके लिए 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित है. यह व्यवस्था स्थानीय यातायात और लंबी दूरी के वाहनों दोनों के लिए सुविधाजनक साबित होगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।