PM कार्यक्रम से पहले अयोध्या हाई अलर्ट, योगी ने राम मंदिर में जाकर लिया पूरा अपडेट

 PM कार्यक्रम से पहले अयोध्या हाई अलर्ट, योगी ने राम मंदिर में जाकर लिया पूरा अपडेट
PM कार्यक्रम से पहले अयोध्या हाई अलर्ट, योगी ने राम मंदिर में जाकर लिया पूरा अपडेट

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरा, जहां कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, चन्द्रभानु पासवान, अभय सिंह, रामचन्द्र यादव, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, एडीजी एस.बी. सिरडरकर, मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

हेलीपैड से निकलकर मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन किया. इसके बाद वह राम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचे, जहां राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और महासचिव चंपत राय ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के ठहरने, भोजन, मंदिर तक पहुंचने और बैठने की व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा इंतजामों पर भी विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया.

इसके बाद उन्होंने साकेत महाविद्यालय में बन रहे हेलीपैड और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की. सभी स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा, गोपाल जी, सूचना विभाग के निदेशक विशाल सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

On

About The Author