Ayodhya Election news 2022: अंतिम समय में सपा के बीकापुर से फिरोज खान गब्बर और रुदौली से आनंद सेन यादव ने जीती बाजी

फिरोज खान ने कहा बीकापुर की जनता का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य

Ayodhya Election news 2022: अंतिम समय में सपा के बीकापुर से फिरोज खान गब्बर और रुदौली से आनंद सेन यादव ने जीती बाजी
नामांकन करते सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर

अयोध्या. अयोध्या जिले में कुल 5 विधानसभा सीट है जिसमें भाजपा ने लगभग एक हफ्ता पहले अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया और 2 सीट रोक कर रखी थी और चुनाव  नामांकन के अंतिम कुछ घंटे पहले बीकापुर और सीट का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने घोषित किया और अयोध्या जिले में बीकापुर और रुदौली विधानसभा को लेकर पूरे दिन चर्चा गरम रही. जितना प्रचार प्रत्याशी लाखों खर्च करके कर पाते उससे ज्यादा प्रचार प्रत्याशी टिकट उलटफेर में हो गया.

पूरे दिन दोनों विधानसभाओं की जनता ही नही बल्कि पूरे जिले के सभी दलों के प्रत्याशियों और लाखों जनता इन्हीं दोनो सीट की चर्चा करती रही. सोशल मीडिया पर भी दोनो प्रत्याशी ट्रोल होते रहे. अन्त में बाजी मारी बीकापुर के  फिरोज खान गब्बर ने व रुदौली विधानसभा से पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने. चारों खाने चित्त हुए बलराम मौर्या और रुश्दी मिंया ने पार्टी बदलकर हाथी पर हुए सवार और किया नामांकन. 

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

बस्ती से इस रूट पर शुरू हुई सरकारी बस, किराया होगा कम यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर शुरू हुई सरकारी बस, किराया होगा कम

  फिरोज खान गब्बर ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त है. समाजवादी पार्टी को इस बार बीकापुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है. किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के खिलाफ काम कर रही है. अब तक 700 किसान शहीद हो गए. अब भाजपा का हर प्रत्याशी 700 बार उठक-बैठक करेगा तो भी किसान माफ नहीं करेगा. गब्बर ने कहा बीकापुर का ऐतिहासिक विकास मेरी प्राथमिकता होगी.

UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, वरिष्ठ प्रसपा नेता नान्हू यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फिरदौस खान, कपूर यादव, आशिक यादव मुख्य रुप से मौजूद रहे. तो वही रुदौली विधानसभा से बाबू मित्रसेन यादव के लायक पुत्र पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव नामांकन दाखिल करने बाद पत्रकारो से रुबरु होते हुए कहा कि प्रदेश में सपा को सर्वाधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने इस बार प्रदेश में सरकार के बदलाव का दावा भी किया. आनंद ने कहा कि जनपद की पांचों सीट ऐतिहासिक वोटों से सपा जीतने जा रही है.

लखनऊ में 12 गांवों में चला बुलडोजर, 20 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त यह भी पढ़ें: लखनऊ में 12 गांवों में चला बुलडोजर, 20 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त

On

About The Author

Bhanu Pratap Singh Picture

पत्रकार भानु प्रताप सिंह भारतीय बस्ती अयोध्या संस्करण के संवाददाता है.