उत्तर प्रदेश के इस जिले मे बिछ रही 180 किमी की नई रेल लाइन, ड्रोन से हो चुका है पूरा सर्वे
.jpg)
उत्तर प्रदेश में स्थित सोनभद्र में नई रेलवे लाइन को बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, सोनभद्र के विढमगंज से अंबिकापुर तक इस नई रेलवे लाइन को बिछाने का कार्य शुरू करवाया जाएगा। सर्वे टीम ने ड्रोन कैमरा की मदद से 100 मीटर चौड़ी जमीन को निश्चित किया है। विढमगंज रेलवे जंक्शन से अंबिकापुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन की मांग बहुत सालों से हो रही है परंतु किन्हीं कर्म के कारण वह यह कार्य संपन्न नहीं हो पा रहा था, अब 2024 में इस कार्य को संपन्न कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में स्थित सोनभद्र के रेणुकूट और विढमगंज के साथ झारखंड के पलामू जिले के बरवाडीह से अंबिकापुर को मिलने के लिए कार्य की शुरुआत करवा दी गई है। रेलवे मंत्रालय की तरफ से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को रेलवे लाइन से मिलने के लिए तीन रेलवे स्टेशनों का सर्वे घोषित किया गया है। सभी स्टेशनों का कार्य बड़ी ही तेजी और जल्दी के साथ संपन्न किया जा रहा है, कुछ दिनों में सर्वे का रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को दे दिया जाएगा।
नई सरकार बनने के बाद इस काम को पूर्ण होने में अधिक समय नहीं लग रहा है, छत्तीसगढ़ में भी नई सरकार आने के बाद इन कार्यों में काफी हद तक तेजी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को पूर्व रेलवे मध्य धनबाद मंडल के बरवाडीह चोपन रेलवे लाइन से मिलवाने की बात बहुत सालों से चल रही है, अब इस मांग को पूर्ण किया जा रहा है।
ताजा खबरें
About The Author

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती
वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है