अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मीरजापुर और सहारनपुर में बनेंगी नई फॉरेंसिक लैब

अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मीरजापुर और सहारनपुर में बनेंगी नई फॉरेंसिक लैब
Uttar Pradesh News

यूपी में अब 6 नहीं फॉरेंसिक लैब की निर्माण तैयारी की जा रही है. अब इसकी मदद से क्राइम की जांच में तीव्र गति आ सकती है. जिसमें विशेष रूप से इनकी संख्या तथा तकनीकी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. 

6 नई फॉरेंसिक लैब की होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण फैसला ले रहे हैं जिसमें बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया है कि प्रदेश में जल्द से जल्द ही छह नई फॉरेंसिक लैब का व्यवस्था किया जाएगा. इस दौरान इस नई लैब में सहारनपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, बांदा, आजमगढ़, बस्ती में आवश्यक रूप से स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: DM दिव्या मित्तल ने दिए निर्देश, जाति प्रमाणपत्र में अब होगी पूरी पारदर्शिता

सोमवार के दिन राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के तीसरे स्थापना दिवस पर एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2017 से पहले राज्य में सिर्फ चार ही फॉरेंसिक लैब व्यवस्थित थी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि इनकी संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है अब इसके अलावा 6 नई फॉरेंसिक लैब तैयार करवाई जाएगी. राज्य सरकार ने आगे कहा है कि उत्तर प्रदेश में क्राइम कंट्रोल करने के लिए नई तथा मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से उपयोग के किया जा रहा है 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले के मेट्रो के प्लेन में बड़ा बदलाव, जाने नया अपडेट

नई टेक्नोलॉजी से अपराधियों पर होगी विजय

योगी ने कहा जुलाई 2024 से 7 साल से अधिक सजा के प्रावधान के सारे मामलों में फॉरेंसिक सबूत अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने दावा किया है कि पुलिस अब 24 से 48 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ने में विजय प्राप्त करेगी सभी 75 जिलों में मोबाइल फॉरेंसिक यूनिटी तथा हर जिले में साइबर पुलिस स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे 1587 थानों में साइबर हेल्प डेक्स भी खोले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में यूरिया की कोई कमी नहीं, किसानों से संतुलित प्रयोग की अपील

योगी ने बताया है कि बीएनएस, बीएमएमएस तथा बीएसए जैसे नए कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञ की नियुक्ति पर भी आवश्यक रूप से ध्यान दिया जाएगा इन्होंने पुलिस बल से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आवाहन करते हुए बताया है कि देश के सबसे बड़े पुलिस बल को आधुनिक बनाने का प्रयास से हमेशा जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मजदूरों को मिलेंगे लाखों रुपये, जानें सरकार की नई योजनाएं

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।