Gorakhpur से Bihar तक दौड़ेगी चौथी रेल लाइन! रेलवे बोर्ड ने 5.63 करोड़ मंजूर किए, जानिए कौन-कौन से स्टेशन जुड़ेंगे
-(1).png)
प्रदेश को मिला नया वाई कनेक्शन रेल कॉरिडोर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कुसम्हीं स्टेशन से कोपा सम्होता बिहार के बीच 157.37 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन तथा सीतापुर सिटी से बहराइच 99 किलोमीटर नई वाई कनेक्शन के लिए रेलवे बोर्ड ने फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे चुकी है जिसमें बोर्ड ने दोनों कार्य को करने के लिए 5.63 करोड रुपए का बजट भी जारी कर दिया है रेल प्रशासन ने सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया है बाराबंकी से छपरा तक चौथी लाइन बिछाने के लिए विभिन्न रेल करो में सर्वे का कार्य प्रगति पर है.
अब इस कड़ी में कुसम्ही स्टेशन से देवरिया, सिवान, भटनी के रास्ते कोपा सम्होता तक चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए अब फाइनल लोकेशन का सर्वे किया जा रहा है जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने 3 करोड़ 15 लाख जारी कर दिया है चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद ट्रेन सरपट दौड़ेंगी तथा मालगाड़ी के लिए अलग एक रेल लाइन मिल जाएगी. जिसमें ट्रेनों को सिग्नल के अभाव में आउटर पर खड़ा नहीं करना पड़ेगा. अब इसी तरह राजधानी लखनऊ मंडल के सीतापुर सिटी से बहराइच के बीच नई रेल लाइन तथा सीतापुर जंक्शन से वाई कनेक्शन लाइन के लिए सर्वे को 2.48 करोड रुपए मिले हैं
.jpg)
अब प्रदेश में होगा सफर और आसान
जिसमें फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया जाएगा इसके बनने से बड़ी आबादी को राहत मिल सकती है ट्रेनों का संचालन आसन भी हो सकता है. अब बाराबंकी से छपरा तक चौथी लाइन बिछाने के लिए विभिन्न रेल खंड में सर्वे का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में कुसम्ही स्टेशन से देवरिया, सिवान, भटनी के रास्ते कोपा सम्होता तक चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए अब फाइनल लोकेशन का सर्वे किया जाएगा इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 3 करोड़ 15 लख रुपए जारी कर दिया है.
चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद ट्रेन की प्रगति के साथ रफ्तार लगी तथा मालगाड़ी के लिए अलग एक रेल लाइन मिल जाएगी ट्रेनों को सिग्नल के अभाव में आउटर पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा इसी तरह राजधानी लखनऊ मंडल के सीतापुर सिटी से बहराइच के बीच नई रेल लाइन तथा सीतापुर जंक्शन से वाई कनेक्शन लाइन के लिए सर्व को 2.48 करोड रुपए दिया जा चुका है अब फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया जाएगा इसके निर्माण से बड़ी आबादी को भी राहत आसानी से मिलेगी इसके साथ-साथ ही ट्रेनों का संचालन आसन हो जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।