वाराणसी में लगेंगे बड़े उद्योग! बनारस बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब

उद्योगों का नया गलियारा
इस नए औद्योगिक क्षेत्र के निर्मित हो जाने के बाद हावड़ा से दिल्ली तक औद्योगिक नेटवर्क को सीधा जोड़ने की योजना है. हाईवे और बाईपास से मिलने वाली सुविधा के कारण माल ढुलाई और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़ी तेजी आएगी. इससे न सिर्फ कारोबार सुचारू रूप से चलेगा, बल्कि वाराणसी देश के औद्योगिक मानचित्र पर और भी सशक्त स्थान हासिल करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र निवेशकों के लिए उत्तर भारत का नया औद्योगिक केंद्र बन सकता है.
निवेश और एमओयू
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कुल ₹13,876.09 करोड़ के निवेश के लिए अब तक 160 एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इनमें से 100 समझौते जीआईसी (GIC) के अंतर्गत ₹7,580.66 करोड़ के निवेश के लिए तैयार किए गए हैं.

वित्तीय ढांचा और परियोजनाएं
औद्योगिक क्षेत्र और उससे जुड़ी परियोजनाओं के लिए ₹2,456.82 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है. इनमें से 56 कंपनियों के निवेश के लिए ₹823.94 करोड़ और 44 नई परियोजनाओं के लिए ₹673.84 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस साल के आखिर व अगले साल की शुरुआत तक विकास कार्यों की शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
जिलाधिकारी का बयान
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निवेशकों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि उद्योगों की स्थापना बिना किसी देरी के शुरू हो और वाराणसी को प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाया जाए.
रोजगार और विकास के नए अवसर
हाईवे के किनारे स्थित इस क्षेत्र में पहले से ही बिजली, पानी, और सड़क जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. ऐसे में उद्योगों की स्थापना में किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी. यहां इंडस्ट्री लगने से हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे. स्थानीय स्तर पर छोटे व्यवसायों और परिवहन सेवाओं को भी इससे गति मिलेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।