यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक बदला मौसम, अब जल्द ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
1.png)
अब बदल रहा है देश का मौसम
आज के वर्तमान समय में उत्तर भारत में अब मौसम में काफी परिवर्तन देखा जा रहा है जिसमें इन दिनों में तेज धूप तथा रातों में हल्की ठंड इधर होने लगी है देश की राजधानी दिल्ली में अब न्यूनतम पर सामान्य से नीचे आ चुका है हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में बर्फ की सफेद चादर भी बीछ गई है पूर्वी तथा दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून की वजह से कई स्थानों पर अभी भी बारिश का दौर जारी है उत्तर प्रदेश में अब दिन के समय तेज धूप हो रही है जबकि रात में ठंड भी महसूस होने लगी है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम जस का टस बना रहेगा. अब रात में ठंड होने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखा जा रहा है कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है जबकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. 13 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी तथा पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है इसके साथ ही 14 तथा 15 अक्टूबर को भी पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
.jpg)
जानिए किन-किन इलाकों में होगा बारिश
अब इस कड़ी में कहीं भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं की जा रही है इसी तरह 16 तथा 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी तथा पूर्वी हिस्से में मानसून साफ रह सकता है इस अवधि में भी प्रदेश में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया जाएगा यूपी से सटे बिहार की अगर जिक्र करें तो मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव होने जैसा दिखाई दे रहा है सुबह और शाम की हवा में हल्की ठंड महसूस की जा रही है जबकि दोपहर में तेज धूप की वजह से अभी भी तपिस का एहसास किया जा रहा है.
-(1).png)
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार धीरे-धीरे मानसून की वापसी हो रही है तीन से चार दिनों में मानसून का प्रभाव खत्म हो जाएगा मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी नहीं जारी की है सोमवार को प्रदेश का मौसम आमतौर पर हल्का बना रहेगा कुछ जगह पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना की जा रही है. अब इस कड़ी में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना की जा रही है मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर जल्द बर्फबारी तथा पश्चिमी विक्षोभ से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से उत्तर भारत में सर्दी समय से पहले महसूस की जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।