यूपी डिफेंस कॉरिडोर में 7 कंपनियों ने शुरू किया उत्पादन, 47 को आवंटित हुई ज़मीन – 28,809 करोड़ का निवेश

यूपी डिफेंस कॉरिडोर में 7 कंपनियों ने शुरू किया उत्पादन, 47 को आवंटित हुई ज़मीन – 28,809 करोड़ का निवेश
Uttar Pradesh News

यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत कई कंपनियों ने उत्पादन कार्य प्रारंभ किया है जिसमें प्रारंभ में कॉरिडोर की वास्तविक सफलता को प्रदर्शित करती है. उत्पादन प्रारंभ में उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की योजना सिर्फ कागज में ही नहीं अपितु जमीनी स्तर पर साकार करने की तैयारी है. 

विभिन्न कंपनियों ने आरंभ किया उत्पादन

उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा योजना के माध्यम से सात रक्षा विनिर्माण कंपनियों ने परिचालन करने की योजना बनाई है. फिर उसके बाद 47 कंपनियों को भूमि आवंटित करवाई जाएगी जिसमें निर्माण गतिविधि प्रारंभ करवा दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की इस परियोजना को तीव्र गति से प्रारंभ करने के लिए ध्यान केंद्रित अब कर रही है चित्रकूट, कानपुर, आगरा, झांसी, राजधानी लखनऊ तथा अलीगढ़ समेत कॉरिडोर के 6 नोड्स में करीब 28809 करोड रुपए की धनराशि निवेश करवाने की योजना की गई है इसमें करीब बीच में 10 और कंपनियों के लिए लीज डीड का निष्पादन के अंतर्गत में है.

अब योजना के लिए नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत साथ रक्षा विनिर्माण फर्मों ने रक्षा औद्योगिक गलियारों में वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करवा दिया गया है अडानी डिफेंस सिस्टम और टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने कानपुर शहर में अपने 1500 करोड रुपए की धनराशि से निर्माण परिचालन प्रारंभ करवा दिया गया है. अलीगढ़ शहर में अमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 300 करोड़ के निवेश के बाद इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और उपग्रह प्रौद्योगिकी का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है अलीगढ़ शहर में ही वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 65 करोड़ के निवेश के साथ-साथ छोटे छोटे हथियारों का भी निर्माण प्रारंभ कर दिया है.

रक्षा आत्मनिर्भरता और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र

राजधानी लखनऊ मे उन्नत सामग्री और मिसाइल प्रणाली में वृद्धि अब तीव्र गति से देखी जा रही है ऐरोलाय टेक्नोलॉजीज ने 320 करोड रुपए की धनराशि निवेश के साथ-साथ अब राज्य की राजधानी में टाइटेनियम कास्टिंग ऑपरेशन प्रारंभ हो चुका है डीआरडीओ के ब्रह्मोस एनजी मिसाइल प्रणाली का उत्पादन और संयोजन प्रारंभ करवा दिया गया है जिसमें कानपुर शहर की औद्योगिक गति को अब बढ़ावा मिलता हुआ एआर पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 48 करोड रुपए की धनराशि निवेश करने के साथ-साथ बैलिस्टिक सामग्री तथा सुरक्षा गियार का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है.

अब इसके बावजूद आधुनिक पदार्थ और साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 38.58 करोड रुपए की धनराशि निवेश करने के साथ-साथ रक्षा वस्त्रो का निर्माण प्रारंभ हो चुका है. राज्य सरकार ने बताया है कि रक्षा उत्पादों के स्वदेशी विनिर्माण के अलावा भी उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा न केवल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा कर रहा है अपितु वैश्विक पटल पर एयरोस्पेस और रक्षा मानकों के अनुरूप कौशल भी विकसित किया जाएगा. राज्य में सबसे बड़े सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्यम आधार के साथ-साथ कॉरिडोर उन्हें और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने की दिशा में ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि वह रक्षा आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनाया जा सके.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।