यूपी में 4 हजार बिजली कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जारी किया गया यह फरमान

यूपी में 4 हजार बिजली कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जारी किया गया यह फरमान
Electricity News

ऊर्जा विभाग पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का नवीनीकरण करने पर पूरा जोर लगाए हुए है, वहीं इन वितरण निगमों के तहत आने वाले 42 जिलों में निजीकरण न होने देने के लिए ऊर्जा विभाग के कर्मचारी संगठन भी पूरजोर विरोध कर रहे हैं, यही कारण है कि अभी तक पूर्वांचल और दक्षिणांचल में निजीकरण नहीं हो पाया है। 

बिजली संविदाकर्मियों की छंटनी

संविदा कर्मचारियों की नौकरी जाने से उनके परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा, निजीकरण कहीं से किसी भी लिहाज से पावर कारपोरेशन के लिए बेहतर साबित होने वाला नहीं है। कर्मचारी संगठनों के नेताओं का कहना है कि प्रयागराज स्थित महाकुंभ में एक बार फिर पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने यह साबित कर दिया है कि किस तरह से उनकी मेहनत के चलते महाकुंभ में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी है, वहां की बिजली व्यवस्था की तारीफ नासा की तरफ से भी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने प्रदेश भर के विद्युत निगमों में तैनात 55 साल की उम्र पूरी कर चुके आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है. इसके बाद प्रदेश के तमाम विद्युत वितरण निगमों से ऐसे संविदा कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे संबंधित आदेश जारी होने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में 55 साल पूरी कर चुके ऐसे कर्मचारियों की संख्या 4000 से ऊपर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि संविदा कर्मियों को हटाए जाने का आदेश पूरी तरह से तानाशाही वाला है। संविदा कर्मचारियों को बहुत कम वेतन मिलता है और इस उम्र में फिर वह करेंगे भी तो क्या? हम इसका खुलकर विरोध करेंगे. किसी भी कीमत पर ऊर्जा विभाग को अपना आदेश वापस लेना ही होगा।  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अधिकतम आयु मानक का पालन न कराए जाने पर 55 साल से अधिक आयु के किसी संविदाकार्मिक के साथ घातक या हल्की चोट वाली दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में संबंधित को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि की रिकवरी संबंधित अधिशासी अभियंता (वितरण), उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता से कराने की बात कही गई है। निर्देशित किया जाता है कि अधिशासी अभियंताओं के वितरण क्षेत्र के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित संविदा कर्मियों के 55 साल की आयु पूरी करने के बाद उनसे कार्य न लिया जाए. क्योंकि, विद्युत उपकेंद्रों का संचालन और विद्युत लाइनों का मेंटेनेंस जोखिम युक्त संवेदनशील प्रकृति का काम होता है।  

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने जिले और तहसील के लिये कर दिया यह बड़ा ऐलान

पावर कॉरपोरेशन ने जारी किया फरमान

एमडी मध्यांचल भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि 55 साल से ज्यादा उम्र के संविदा कर्मचारियों से हाई रिस्क वाला काम नहीं लिया जा सकता है. इससे बड़ी घटना घटित हो सकती है. ऊर्जा विभाग की नियमावली में ये है. इस नियम का हवाला देकर ऐसे कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया गया है. अगर किसी उपकेंद्र पर आदेश के बावजूद ऐसे कर्मचारी तैनात रहते हैं और कोई दुर्घटना होती है तो फिर इसकी क्षतिपूर्ति एक्सईएन, एसडीओ और जेई से कराई जाएगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत के एक आदेश से अब प्रदेश के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. हालांकि, 55 साल से ऊपर के होंगे. इसके पीछे विभागीय अधिकारियों का अपना तर्क भी है. विभाग के तर्क का ऊर्जा विभाग से जुड़े संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से दिशा निर्देश जारी होने के बाद सिर्फ मध्यांचल ही नहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से भी 55 साल से ऊपर के संविदा कर्मियों को हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई विद्युत निगमों में उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में आदेश के बावजूद अगर 55 साल से ऊपर के संविदा कर्मी किसी उपकेंद्र में काम करते रहे और कोई अप्रिय घटना हुई तो इसके लिए पूरी तरह से अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ही जिम्मेदार होंगे, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की तरफ से बिजली उपकेंद्रों पर तैनात 55 साल से ज्यादा आयु के संविदाकर्मियों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश मुख्य अभियंता वितरण को दिए गए हैं. इसके बाद मुख्य अभियंताओं की तरफ से भी अधिशासी अभियंताओं को इससे संबंधित निर्देश जारी होने लगे हैं। मध्यांचल एमडी की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक सब स्टेशनों के परिचालन और एचटी लाइन व एलटी लाइनों के मेंटेनेंस कार्यों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित किए जाने वाले कुशल और अकुशल संविदा कर्मियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होती है।

यह भी पढ़ें: 28 करोड़ रुपए से यूपी के इस शहर का हाईवे होगा फोरलेन

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी तय! चैंपियंस ट्रॉफी मिस, लेकिन IPL और टेस्ट सीरीज में दिखेगा जलवा
पाकिस्तान क्रिकेट का पतन: बिना जीत के विदाई, बाबर-रिजवान पर गिरी गाज!
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा!
28 करोड़ रुपए से यूपी के इस शहर का हाईवे होगा फोरलेन
रोहित शर्मा दुबई में भीड़ के बीच फंसे – क्या कप्तान की सुरक्षा में चूक हुई?
यूपी में इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, यह होगा अगला पार्टी का अध्यक्ष!
यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मिलेंगे अब इतने रुपए
सपा विधायक ने शिक्षामित्रों को क्या कह दिया? मच गया बवाल
यूपी के यह 4 जिले बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग जोन, इस तरह लोगो को मिलेगा लाभ
यूपी में किसानों ने तहसील में जलाया गन्ना, नहीं हो रही मूल्य में बढ़ोतरी