यूपी में Intercity, Vande Bharat समेत 27 ट्रेन निरस्त, 26 ट्रेनों का रूट बदला
UP News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Indian Railway News: उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर से राजधानी लखनऊ के रेलवे रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल के काम की वजह से कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगे.तीन और चार सितंबर के दिन ट्रेनें निरस्त रहेंगी. दो से चार सितंबर के बीच 27 ट्रेन निरस्त और 26 ट्रेनों का डायवर्ट होकर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेंगी. वंदे भारत सहित सात ट्रेनें री-शेड्यूल होंगी. इनमें से कुछ ट्रेनें बस्ती होकर भी गुजरेंगी.
close in 10 seconds