यूपी के इस रूट की 170 UPSRTC की बस होंगी बंद!
राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराज्यीय सरकारी बसों की आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। इसके तहत अब अलग.अलग राज्यों से आने वाली बसें के रुकने और चलने के लिए बस अड्डे तय किए जाएंगे। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के एक नए नियम की बदौलत कश्मीरी गेट बस अड्डे से चलने वाले यूपी परिवहन विभाग की 170 बसें बंद हो सकती हैं। दिल्ली ट्रांसपोर्ट की तरफ से जारी एक पब्लिक नोटिस के अनुसार अब यूपी या पूर्वांचल के किसी भी राज्य से आने वाली तमाम बसों की एंट्री कश्मीरी गेट पर नहीं होगी।
सड़कों पर यातायात दबाव
परिवहन विभाग ने तैयार की योजना
परिवहन विभाग की योजना है कि जिस तरह से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर दिशा के अनुसार राज्यों में जाने वाली ट्रेन मिलती है उसी तरह से बस अड्डों पर राज्य वार बसें शुरू हो और समाप्त हो। इसके लिए निश्चित राज्य से आने वाली बसों के लिए एक समर्पित बस अड्डा तय किया जाएगा। ये बसें लगभग तीस साल से चल रही हैं। पैसेंजर्स बगैर किसी से पूछे या जानकारी के सीधे कश्मीरी गेट पहुंचते हैं जब उन्हें इन रूट पर यात्रा करनी होती है तो अचानक में बसों की एंट्री को लेकर इतना बड़ा बदलाव किया गया तो फिर हजारों की संख्या में पैसेंजर्स परेशान होंगे। इसका सबसे अधिक खामियाजा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से उत्तराखंड जाने वाले पैसेंजर्स पर पड़ेगा क्योंकि गाजियाबाद के लोनी, भोपुरा, डीएलएफ-सीमापुरी और दिल्ली-सूर्यनगर बॉर्डर के हजारों यात्री बसों को पकड़ने के लिए कश्मीरी गेट ही जाते हैं। कश्मीरी गेट से उत्तराखंड जाने वाली यूपी परिवहन विभाग की सभी बसें मोहननगर चौराहे होते हुए ही निकलती हैं। ऐसे में जब कश्मीरी गेट से चलने वाली बसों को आनंद विहार शिफ्ट किया जाएगा तो उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।