यूपी PCS के लिए आवेदन शुरू, यहां क्लिक कर तुरंत भरें फॉर्म

UPPSC Vacancy 2019 : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस और वन अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और अभ्यर्थी 13 नवंबर तक अपना आवेदन यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 353 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
UPPSC Vacancy 2019 जरूरी योग्यताएं-

शैक्षिक योग्यता- ऐसे लोग जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट ये ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC Vacancy 2019 आवेदन शुल्क-
सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजोर/ ओबीसी वर्ग- 125 रुपये
एससी/एसटी वर्ग- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये
UPPSC Vacancy 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप यहां पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं-
Combined State – Upper Subordinate (English) 2019- (A3) Final (1) – 27.09.2019 (17) by Bhartiya Basti on Scribd
UPPSC Vacancy 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन-
– सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
– Important Alerts के ‘Online Application for Advt. No. [ A-2/E-1/2019 , 16/10/2019 ]
‘under Combined State/Upper Subordinate Services Preliminary [ PCS/ACF-RFO ] Examination – 2019.” के टैब के पास Click here to Apply Online पर क्लिक करें।
– अब ‘सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रार0 परीक्षा’ के सामने लिखे APPLY पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़कर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
– ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक- http://uppsc.up.nic.in/IsApplyInPrevious.aspx?ac=107
ताजा खबरें
About The Author
