Sultanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में 7 दिन पहले गायब विवाहिता का नाले मिला शव
मृतका की माँ,पिता ने लगाया हत्या का आरोप,सात दिन पहले पति ने दर्ज कराई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट.

Leading Hindi News Website
On
पुलिस मामले की तह तक जाती इसी बीच गुरुवार को सायं राहगीरों को बटपरवा नाले में एक महिला का शव उतराता मिला जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नाले से शव निकलवाकर शव की छानबीन की तो शव सेवरा गांव निवासी ललिता पत्नी अशोक कुमार का निकला.इसी बीच घटना की सूचना किसी ने थाना धनपतगंज अंतर्गत सरैया भरथी के बदलापुर निवासी मृतका के मायकेवालों को दी.
मौके पर पहुंचे मृतका के पिता राम अचल यादव ने बताया कि काफी दिनों से बिटिया ललिता को ससुराल में पति, व जेठानी रामलली दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे यही नही19/20 की रात में मृतका ने मोबाइल पर मायके वालो को फोन पर जताई थी हत्या की आशंका.उन्होंने ससुराली जनो पर अपनी बिटिया की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.इस बाबत थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है.
On
ताजा खबरें
About The Author
