DC से मिली हार के बाद क्या संजू सैमसन IPL से बाहर होंगे?

DC से मिली हार के बाद क्या संजू सैमसन IPL से बाहर होंगे?
Will Sanju Samson be out of IPL after defeat against DC?

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला आईपीएल के इस सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन अंत में बाज़ी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी, जिन्होंने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीत लिया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब खतरे में नजर आ रही हैं।

इस मुकाबले में राजस्थान के लिए सबसे बड़ा झटका रहा कप्तान संजू सैमसन की चोट। संजू इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 31 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली थी। लेकिन विपराज निगम के एक ओवर के दौरान वह पसलियों में तकलीफ के कारण मैदान छोड़कर रिटायर हर्ट हो गए। उन्होंने दर्द में कराहते हुए मैदान छोड़ा और फिर सुपर ओवर में भी बल्लेबाज़ी करने नहीं आ सके। यह उनकी चोट की गंभीरता को दर्शाता है और इससे राजस्थान रॉयल्स की चिंताएं बढ़ गई हैं।

संजू की चोट ऐसे समय पर आई है जब टीम को उनके अनुभव और फॉर्म की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। पहले ही संजू फिंगर इंजरी के कारण कुछ मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे, और अब पसलियों की समस्या ने उनके पूरे सीजन पर सवाल खड़ा कर दिया है। मैच के बाद संजू सैमसन ने अपनी चोट को लेकर बयान दिया कि अभी तो यह चोट ठीक लग रही है लेकिन स्कैन और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी संजू के बाहर जाने के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलने की कोशिश की, लेकिन वो भी टिक नहीं सके। आखिर में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा जहां राजस्थान ने फिर चूक कर दी। सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरे रियान पराग और हेटमायर कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके, और दिल्ली के बल्लेबाज़ केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है और इसी के साथ उनके प्लेऑफ के दरवाज़े धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं। साथ ही, यदि संजू सैमसन आने वाले मैचों से बाहर रहते हैं तो यह टीम के लिए और भी बड़ा झटका साबित हो सकता है। कप्तान का मैदान पर मौजूद रहना न सिर्फ रणनीति बल्कि टीम की मनोबल के लिए भी जरूरी होता है।

आईपीएल 2024 में यह सीजन खिलाड़ियों की चोटों से काफी प्रभावित रहा है। गुजरात टाइटंस के ग्लेन फिलिप्स और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब संजू सैमसन की चोट भी इस लिस्ट में जुड़ती दिख रही है। गायकवाड़ की जगह सीएसके ने आयुष मात्रे को मौका दिया, लेकिन कप्तान की भरपाई आसान नहीं होती। ऐसे ही हालात राजस्थान रॉयल्स के सामने भी हो सकते हैं।

फिलहाल, संजू की इंजरी पर अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जाएगा। लेकिन जिस तरह से वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे, उससे फैंस और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि क्या संजू सैमसन अगले मैच तक फिट हो पाएंगे या राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लगेगा। इस सीजन के बचे हुए मैचों में अगर राजस्थान को प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं, तो उन्हें अपने कप्तान की सख्त जरूरत पड़ेगी।

On