आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, युवराज सिंह का है शिष्य !

पंजाब किंग्स को बनाने थे प्रियांश आर्य के साथ प्रभसिमरन आते हैं पहले ही ओवर से चौके लगाने की शुरुआत कर देते हैं और उसके बाद 34 गेंदों पर शानदार 69 बनाकर आउट होते हैं यानी कि 200 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ वो इनिंग्स खेलते हैं और एकतरफा तरीके से पंजाब किंग्स को यह मैच जितवा देते हैं तो भाई हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा है
Read Below Advertisement
इनके लिए खुशखबरी तब आई जब 2018 में जब ये 18 साल के थे तब एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप से लिस्ट ए की इन्होंने शुरुआत की फिर फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए इन्होंने T20 डेब्यू किया शानदार T20 डेब्यू रहा शानदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रही तो इनको फिर 2019 में किंग्स 11 पंजाब जो कि अब पंजाब किंग्स है उसने खरीद लिया फिर साल 2022 में इनके लिए अच्छी खुशखबरी तब आई जब पंजाब किंग्स ने एक बार फिर से इनको ज्यादा कीमत देकर ₹60 लाख में खरीदा अगले साल इनके बल्ले से गज़ब आग उगली साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन्होंने 65 गेंदों पर तूफानी 103 ठोककर तहलका मचा दिया इसके बाद साल 2024 भी इनका गजब का गया 14 मैचों में 156 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ इन्होंने 334 रन ठोक डाले इसके बाद 2025 के ऑक्शन में इसी प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने और मोटी रकम दी इनको ₹4 करोड़ देकर खरीद लिया
यह भी इन्होंने पूरी तरीके से सार्थक कर दिए एलएसजी के खिलाफ तूफानी पचासा ठोक दिया मैच जिता दिया आपको बता दें युवराज सिंह को प्रभसिमरन का गुरु माना जाता है अभिषेक शर्मा की तरह यूवी ने ही प्रभसिमरन को ट्रेन किया है उनको ट्रेनिंग दी है
और इसके बाद फिर प्रभसिमरन इस लेवल तक पहुंचे हैं प्रभसिमरन ने जब वो शतक लगाया था डीसी के खिलाफ 2023 में तब उन्होंने यूवी को वो शतक डेडिकेट किया था यानी कि युवराज को बहुत मानते हैं युवराज सिंह जैसा सिक्सर किंग अगर किसी को ट्रेन कर रहा है तो उसमें काबिलियत तो होनी चाहिए जैसे कि अभिषेक शर्मा में भी है प्रभसिमरन में भी है तो यह एक छोटी सी कहानी है प्रभसिमरन की पंजाब की गलियों से उनका क्रिकेट शुरू हुआ था
हपंजाब से ही घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं बहुत सालों से अब तो 2019 से लेकर सोच लीजिए छह साल हो गए हैं भी खेल रहे हैं वैसा नाम वैसी पहचान उनको नहीं मिली जैसी कि मिलनी चाहिए लेकिन अगर जैसा परफॉर्मेंस वो साल 2023 में कर गए वैसा ही अगर रिपीट कर दिया तो फिर हो सकता है कि यहां से होते हुए टीम इंडिया तक का रास्ता प्रभसिमरन सिंह तय कर लें बाकी आप बताइए आपको कैसे बल्लेबाज लगते हैं प्रभसिमरन जो भी आपकी राय हो कमेंट करके बताइए।