वैभव अरोणा ने संजू सैमसन को दिया गाली सैमसन ने कर दिया बड़ा खेल
राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान कुछ ऐसा हो गया जो आप शायद क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखना चाहेंगे सबसे पहले आप इन तस्वीरों को देखिए यह तस्वीरें तब की हैं जब राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान इस बार कप्तानी इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि इंजर्ड हैं तो पूर्व कप्तान संजू सैमसन
बोल्ड हो जाते हैं और उनको बोल्ड मारते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के वैभव अरोड़ा संजू सैमसन सीनियर खिलाड़ी हैं वैभव अरोड़ा एक जूनियर खिलाड़ी हैं लेकिन संजू सैमसन को बोल्ड मारने के बाद जिस तरह का भद्दा इशारा वैभव अरोड़ा करते हैं जिस तरह का भद्दा जश्न वैभव अरोड़ा मनाते हैं और जिस तरह का भद्दी गाली वैभव अरोड़ा संजू सैमसन को देते हैं मुझे लगता है कि
इस तरह की कोई जरूरत नहीं थी संजू सैमसन एक सीनियर प्लेयर हैं संजू सैमसन इंडियन टीम को रिप्रेजेंट करते हैं और एक भारत का ही युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को आउट करने के बाद पहले उसको अग्रेशन दिखाता है फिर गंदा इशारा करता है और फिर उसको गंदी गाली देता है मतलब कहां जा रहा है ये आईपीएल जहां पर एक युवा खिलाड़ी यंग प्लेयर इतने सीनियर प्लेयर को इंडियन प्लेयर को आउट करने के बाद उसका जो जश्न है वो गाली देकर मनाता है भाई वैभव अरोड़ा का मुझे लग रहा है कि वो तो बच गए अगर सामने विराट कोहली होते महेंद्र सिंह धोनी होते और या रोहित शर्मा होते क्या तब क्या वैभव इस तरह की गंदी हरकत करते तब क्या वैभव इस तरह का गंदा इशारा आउट करने के बाद करते या गंदी गाली देते नहीं देते ना कि उनको पता है कि वैभव अरोड़ा को पता है कि विराट कोहली
धोनी रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या से अगर बदतमीजी करोगे तो वहीं पे वो आपको अपनी औकात दिखा देंगे हालांकि संजू सैमसन बहुत ही काम आदमी हैं ज्यादा वो एक्सप्रेस नहीं करते वो बेचारे आउट हुए बोल्ड हुए एक गंदे एक्शन देखे और उसके बाद वो चुप करके पवेलियन की तरफ लौट गए और उन्होंने कुछ भी वैभव अरोड़ा से नहीं कहा और मुझे लगता है कि यहां पर वैभव अरोड़ा को जरूर संजू सैमसन से इस बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए और इतने सीनियर प्लेयर्स के साथ आपको इस तरह की वाहियात हरकत नहीं करनी है और साथ ही आपको बात करें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के फ्लॉप शो की यशस्वी जैसवाल 24 गेंदों में 29 रन बना पाए दो चौके दो लगाए शुरुआत अच्छी की लेकिन क्रीज पर बहुत ज्यादा कंफर्टेबल नजर नहीं आए थोड़ा स्ट्रगल ज्यादा करते हुए नजर आए संजू सैमसन 11 गेंदों में सिर्फ 13 रन बना पाए दो चौके उन्होंने लगाए और वह भी ज्यादा दमदार नजर नहीं आए रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के एक्सीडेंटल प्राइम ये कैप्टन जैसे मनमोहन साहब के ऊपर पिक्चर आ रही थी ना एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर तो इनको मैं कहूंगा एक्सीडेंटल कैप्टन तो राजस्थान रॉयल्स की जो ओरिजिनल कैप्टन है
संजू सैमसन वो भी पहले तीन मैच कप्तानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि अभी वो फील्डिंग भी नहीं कर रहे एंशिएंट को क्लीयरेंस मिलना है तो वहां पर विकल्प मिला है रियान पराग जैसे एक एवरेज से भी कम प्लेयर का जो आईपीएलl के पहले पांच सीजन फेल होता है छठे में रन बनाता है और सातवें में एक्सीडेंटल कप्तान बन जाता है तो रियान पराग 25 रन कुछ नहीं कर पाया नितीश राणा पिछले 10 12 सालों से येl खेल रहे हैं नौ गेंदों में सिर्फ इन्होंने आठ रन बनाए और जब नितीश राणा से पूछा गया था एक वो कपिल शर्मा पे कि जो रिश्तेदार आपको तब आपको क्रिकेट को लेकर सवाल उठाते थे तो आप उनके साथ क्या करते हैं इन्होंने बोला भाई मैं अब उनसे नहीं मिलता शायद ना मिली कोई दिक्कत दिखती है
बात करने के तरीके में लेकिन कभी भी मैदान पर उस तरीके का परफॉर्मेंस नहीं रहा इंडिया की टी20 आती है टीम आती है सेलेक्ट नहीं होते Instagram पे स्टोरी डाल देते हैं रन भाई लेकिन नहीं बनाते साथ ही वनिंदु हसरंगा को भी ऊपर भेजा बल्लेबाजी करने के लिए यह भी चार गेंदों में चार रन बना पाए यानी कि कंप्लीटली Rajasthan Royals का जो टॉप ऑर्डर था और जो मिडिल ऑर्डर था वह ज़्यादा कुछ बड़ा धमाका नहीं कर पाया और पूरी तरह से केकेआर के गेंदबाजों के आगे सरेंडर करता हुआ नजर आया और साथ ही संजू सैमसन से जिस तरह का बर्ताव वैभव अरोड़ा ने किया मुझे लगता है वो तो पूरी तरह से गलत था और वैभव को संजू सैमसन से माफी जरूर मांगनी चाहिए