क्लास 9th और 10th में एडमिशन के लिए अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए खास योजना, 18 मई तक कर सकते हैं आवेदन

क्लास 9th और 10th में एडमिशन के लिए अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए खास योजना, 18 मई तक कर सकते हैं आवेदन
Online Education

सिद्धार्थनगर. भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नीति आयोग से अच्छादित जनपद सिद्धार्थनगर में अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र-छात्राओ जिनमें कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में निर्धारित शीट के अनुसार (कक्षा-9 में 14 एवं कक्षा-11 में 17 छात्र चयन) आवासीय शिक्षण सुविधायें प्रदान किया जाना है. ऐसे छात्र-छात्राओ के अभिभावको की वार्षिक आय-2,50,000- से अधिक नही है, वे निर्धारित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे, उनका चयन होने के उपरान्त जनपद स्तर पर चयनित विद्यालयो में उन्हें निःशुल्क कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में प्रवेश प्रदान किया जायेगा. जिनके शिक्षण एवं उनके आवासीय व्यवस्थाओ पर होने वाले खर्च का वहन भारत सरकार के द्वारा किया जायेगा.

जनपद में संचालित समस्त प्रधानाचार्य राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्तध्वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सी0बी0एस0ई0,आई0सी0एस0सी0 के साथ ही जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा-8 एवं कक्षा-10 उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाये जाने हेतु लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 18 जून 2021 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कराना सुनिश्चित करे, जिससे पात्र छात्र-छात्राओ का चयन हो सके. लिखित परीक्षा का आयोजन स्थल निर्धारण पर निर्णय छात्रो के आवेदन संख्या के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा लिया जायेगा.

बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत आने वाले समस्त छात्र-छात्राओ के आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर के कार्यालय में प्राप्त कराये जायेंगे एवं माध्यमिक एवं सी0बी0एस0ई0,आई0सी0एस0सी0 के आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, सिद्धार्थनगर को दिनांक 18 जून 2021 की सायं  5:00 बजे तक जमां कराये जायेंगे. बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत आने वाले समस्त छात्र-छात्राओ के आवेदन फार्म जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एव सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0 के आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.  उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में ई-रिक्शा चालकों पर नया नियम, हर गाड़ी पर लिखना होगा ड्राइवर का नाम और नंबर

 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की बड़ी घोषणा: दो विश्वविद्यालयों में 518 नए शैक्षिक पदों को मंजूरी

यह भी पढ़ें: ड्रोन सर्वे से तैयार होगी यूपी की पहली न्यू टाउनशिप, सबसे पहले बनेंगी चौड़ी सड़कें

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti