Siddharthnagar News: वन महोत्सव के मौके पर सिद्धार्थनगर में हुआ पौधारोपण

Siddharthnagar News: वन महोत्सव के मौके पर सिद्धार्थनगर में हुआ पौधारोपण
SIDDHARTHNAGAR NEWS

सिद्धार्थनगर. प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग के तत्वाधान में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ग्राउन्ड में मुख्य अतिथि मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. 

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह , बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा पीपल, नीम, बेल, पाकड़, जामुन, शहजन आदि पौधों का रोपण किया गया. इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा हस्ताक्षर किया गया.

मुख्य अतिथि मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी से मृत्यु हुये व्यक्ति के याद में स्मृति वाटिका का स्थापना किया जा रहा है. भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार के प्रयास से और जिला प्रशासन द्वारा मिलजुल कर कोरोना महामारी को हराया है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है तथा पौधों की सुरक्षा के लिए हम सभी लोग संकल्प ले और पौधों की सुरक्षा करें. आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधारोपण किया जायेगा व आगामी 07 जुलाई 2021 तक 05 करोड़ पौधारोपण किया जायेगा. मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में पूरे प्रदेश में कुल 30 करोड़ पौधारोपण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

इसी क्रम में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष महत्वपूर्ण हैं. इसी के साथ साथ वर्षा/बाढ़ के कटान को रोकने के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है. इस कोरोना महामारी में बहुत से औषधीय पौधों का उपयोग इससे बचने के लिये किया गया है. 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा इस पौधारोपण के अवसर पर दिनांक 01 जुलाई से आज तक 25 करोड़ पौधरोपण उ0प्र0 में किया जा रहा है. सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपणकराये जाने के लिए  सभी विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर उसे पूर्ण कराये. वृक्ष हमारे जीवन के लिये बहुत ही उपयोगी हैं, हमें इनके संरक्षण एवं संवर्धन पर भी ध्यान देना चाहिये . भारत सरकार द्वारा जनपद के जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस आक्सीजन प्लांट से जनपदवासियों को आक्सीजन की पूर्ति के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. 

 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मुख्य रूप से पौधारोपण करना चाहिये ,जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हम भी सुरक्षित रहेंगे.

आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के साथ साथ वृक्षों के सरंक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए. वास्तव में प्रत्येक पेड़-पौधें प्रकृति प्रदत्त संजीवनी है. उनकी सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने निर्देश देते हुए कहा कि इससे पूर्व जो वृक्ष लगाये गये थे और वह सूख गये हैं उनकी जगहों पर नये पौधे लगाये जाये और उनकी जियो टैगिंग भी करायी जाये.

इस पौधारोपण कार्यक्रम में एस0एस0बी0 कमान्डेन्ट अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), डी0एफ0ओ0, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, वन विभाग के कर्मचारीगण, एस0एस0बी0 के जवान, भाजपा के कार्यकर्ता व अन्य की उपस्थिति रही. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti