SiddharthNagar News: आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज में एडमिशन के लिए 31 अगस्त तक जमा होंगे फॉर्म

SiddharthNagar News: आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज में एडमिशन के लिए 31 अगस्त तक जमा होंगे फॉर्म
Bhartiya Basti News

सिद्धार्थनगर. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज धनगढिया मे शैक्षिक सत्र2021-22 हेतु कक्षा 6 मे रिक्त स्थानो के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा हेतु जिले के प्रतिभाशाली एवं अहर्ता रखने वाले छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. विद्यालय पूर्णतः आवासीय है.जिसमे आवास के साथ साथ भोजन नाश्ता स्कूल ड्रेस कापी कलम किताब आदि समस्त वस्तुएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.

कक्षा 06 मे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज धनगढिया मे दिनांक 31-08-2021 तक किसी भी कार्यदिवस मे 10 बजे से अपरान्ह05 बजे तक निशुल्क प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं.कक्षा 6  मे अनुसूचित जाति 30 अन्य पिछड़ा वर्ग 13 सामान्य वर्ग 07 कुल सीट 50 है.उपरोक्त आशय की जानकारी डा. राहुल गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

 

On