सिद्धार्थनगर में दीनदयाल अंत्योदय योजना: राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए 3 जुलाई से मिलेंगे फॉर्म

सिद्धार्थनगर. दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम (व्यक्तिगत उद्यम) के अंतर्गत मुख्य रूप से शहरी गरीबों के द्वारा स्थापित किए जाने वाले ऐसे लाभकारी उपक्रमों/ सूक्ष्म उद्यम हेतु निर्धारित किए गए हैं. एकल उद्यम हेतु अधिकतम लागत 2.00 रुपये लाख तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे उद्यमों के स्थापना हेतु ब्याज सब्सिडी/ अनुदान सभी बैंक के ऋणों पर उपलब्ध होगी, जिनकी ब्याज दर 7 प्रतिशत से अधिक होगी. ब्याज सब्सिडी लाभार्थियों द्वारा ऋण की समय से अदायगी करने पर होगी. बैंकों द्वारा लागू ब्याज दरों एवं प्रतिशत की निर्धारित मानक दरों के अंतर को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा.
जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर की सीमान्तर्गत इच्छुक आवेदकों से शहरी गरीबों द्वारा ऋण आवेदन पत्र दिनांक 03 जुलाई 2021 से निर्धारित प्रारूप पर जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय विकास भवन सिद्धार्थ नगर में किसी भी कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रारूप जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी/ परियोजना निदेशक, डूडा सिद्धार्थनगर सीताराम गुप्ता ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है.